{"_id":"6576a2c3db89d42445047038","slug":"if-you-are-preparing-to-travel-by-car-do-these-four-things-you-will-not-have-to-worry-2023-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Car Tips In Winters: सर्दियों में कार से घूमने की कर रहे हैं तैयारी, करें ये चार काम, नहीं होंगे परेशान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Tips In Winters: सर्दियों में कार से घूमने की कर रहे हैं तैयारी, करें ये चार काम, नहीं होंगे परेशान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 11 Dec 2023 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप सर्दियों के मौसम में मिलने वाली छुट्टियों में कार से घूमने की तैयारी कर रहे हैं। तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं।

For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर लोग सर्दियों की छुट्टियों में कार से घूमने का विचार करते हैं। ऐसे में सफर की शुरुआत से पहले कार का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। साथ ही सफर शुरू करने से पहले तैयारी किस तरह से करनी चाहिए। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

सफर से पहले करवाएं सर्विस
सर्दियों में कभी भी लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले कार की कंडीशन ठीक रहना जरूरी होता है। अगर आपकी कार फिट होगी तो बिना परेशानी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सफर का पूरा मजा ले पाएंगे। ऐसा न होने पर कार बीच रास्ते में खराब हो जाए तो फिर कार ट्रिप का मजा खराब हो जाएगा। इसके लिए कार को हमेशा लंबी यात्रा से पहले सर्विस सेंटर ले जाएं। अगर कोई खराबी होगी भी तो चेकिंग के दौरान उसे ठीक करवाया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क
अलाइनमेंट और बेलेसिंग है जरूरी
रोड पर चलते हुए गढ्डों में टायर जाने पर कई बार अलाइमेंट आऊट हो जाता है। ऐसा होने पर कार एक साइड चलती है और स्टेयरिंग से बार-बार कार को सही दिशा में रखना पड़ता है। इसके साथ ही कार के टायर की उम्र भी कम हो जाती है। इसलिए जब भी कार को ज्यादा चलाना हो तो व्हील अलाइमेंट के साथ ही बेलेसिंग जरूर करवाएं।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
साथ रखें जंपर केबल
कई बार ऐसा हो जाता है कि मौसम के कारण या फिर लापरवाही के कारण भी कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। जिसकी वजह से कार को स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होती है। अगर आपकी कार में जंपर केबल होगा तो दूसरी कार की मदद से आप अपनी कार की बैटरी को थोड़ा चार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
फर्स्ट एड किट है जरूरी
वैसे तो कई कार कंपनियां नई कार के साथ फर्स्ट एड किट भी देती हैं। लेकिन अगर आपकी कार पुरानी हो गई है तो लंबी यात्रा से पहले कुछ दवाइयां रखना बेहतर होता है। सफर के दौरान अगर आपको या फिर किसी और को जरूरत पड़ जाती है तो दवाई पास में होना उपयोगी होता है।
यह भी पढ़ें - Cruise Control: आधुनिक कारों में मिलने वाला यह फीचर न बन जाए खतरा, जानें कब और कैसे करें सही इस्तेमाल