सब्सक्राइब करें

FADA Dealer Survey 2025: JSW एमजी, रॉयल एनफील्ड और अशोक-लेलैंड पर डीलर्स ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 12:10 PM IST
सार

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) ने अपनी डीलर संतुष्टि रिपोर्ट 2025 (Dealer Satisfaction Report 2025) जारी कर दी है। आइए जानते हैं किन कार-बाइक कंपनियों को ऑटोमोबाइल डीलरों ने सबसे अधिक रेटिंग दी है।

विज्ञापन
fada dealer satisfaction survey 2025 jsw mg royal enfield ashok leyland
कार शोरूम - फोटो : AI
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) ने सिंगापुर की कंसल्टिंग फर्म प्रीमोनएशिया के साथ मिलकर डीलर सैटिस्फैक्शन स्टडी (DSS) 2025 के नतीजे जारी किए हैं। यह रिपोर्ट 7वें ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में 10 सितंबर को पेश की गई। इस बार देशभर से 1,800 से ज्यादा डीलर प्रिंसिपल्स और करीब 5,000 आउटलेट्स का फीडबैक शामिल किया गया।
loader


खास बात यह रही कि पहली बार डीलर्स की प्रतिक्रियाएं 9 क्षेत्रीय भाषाओं में ली गईं ताकि ज्यादा व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस साल इंडस्ट्री का ओवरऑल सैटिस्फैक्शन स्कोर 781 अंक रहा, जो पिछले साल से 13 अंक ज्यादा है। आइए व्हीकर सेगमेंट अनुसार जानते हैं कौन-कौन से ब्रांड्स को डीलरों ने सराहा।
fada dealer satisfaction survey 2025 jsw mg royal enfield ashok leyland
फोर-व्हीलर - फोटो : MG Motor
फोर-व्हीलर
चार-व्हीलर मास मार्केट सेगमेंट में JSW MG ने 868 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 832 अंकों के साथ दूसरे और टाटा मोटर्स 812 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। किया इंडिया और हुंडई भी इस सूची में शामिल रहे लेकिन उनका स्कोर 740 के करीब रहा, जबकि मारुति सुजुकी को 727 अंक मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
fada dealer satisfaction survey 2025 jsw mg royal enfield ashok leyland
टू-व्हीलर - फोटो : Royal Enfield
टू-व्हीलर
टू-व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड 852 अंकों के साथ सबसे आगे रही। हीरो मोटोकॉर्प ने 817 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया, वहीं होंडा और टीवीएस को क्रमशः 747 और 632 अंक मिले। खास बात यह रही कि रॉयल एनफील्ड और हीरो मोटोकॉर्प दोनों ने ही पिछले साल की तुलना में 140 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज की।
fada dealer satisfaction survey 2025 jsw mg royal enfield ashok leyland
कमर्शियल वाहन - फोटो : ASHOK LEYLAND
कमर्शियल व्हीकल
कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में अशोक लेलैंड ने 786 अंकों के साथ फिर से पहला स्थान हासिल किया। टाटा मोटर्स CV इस कैटेगरी में एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसका स्कोर पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा। वहीं तीन साल बाद इस साल थ्री-व्हीलर सेगमेंट को फिर से शामिल किया गया और अतुल ऑटो ने 924 अंकों के साथ यहां बाजी मारी।
विज्ञापन
fada dealer satisfaction survey 2025 jsw mg royal enfield ashok leyland
लग्जरी कार में वोल्वो रही आगे - फोटो : Volvo Cars
लग्जरी कार सेगमेंट
लग्जरी कार कैटेगरी में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज को पछाड़ते हुए वोल्वो कार्स 884 अंकों के साथ सबसे आगे रही।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed