सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   US tariffs to hit 8 per cent of India's auto component output Claims Report trump tariffs auto parts industry

US Tariffs: अमेरिका के टैरिफ से भारत के आठ प्रतिशत ऑटो कंपोनेंट उत्पादन पर असर, रिपोर्ट में अंदेशा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 17 Sep 2025 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग को अमेरिका के नए टैरिफ का बड़ा झटका लग सकता है। देश के कुल ऑटो कंपोनेंट उत्पादन का करीब 8 प्रतिशत हिस्सा सीधे-सीधे इन टैरिफ से प्रभावित होगा।

US tariffs to hit 8 per cent of India's auto component output Claims Report trump tariffs auto parts industry
Car Plant - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग को अमेरिका के नए टैरिफ का बड़ा झटका लग सकता है। रेटिंग एजेंसी ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कुल ऑटो कंपोनेंट उत्पादन का करीब 8 प्रतिशत हिस्सा सीधे-सीधे इन टैरिफ से प्रभावित होगा।
loader


यह भी पढ़ें - E20 Petrol: हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ज्यादा लक्ष्य तय करने से पहले इथेनॉल मिश्रण योजना की होगी समीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की अहमियत बढ़ी
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्यातक, बाकी एशियाई देशों की तुलना में नुकसान में हैं। ऐसे में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते का होना बेहद जरूरी हो गया है।

ऑटो कंपोनेंट का निर्यात उद्योग की कुल आय का लगभग 30 प्रतिशत योगदान देता है, जिसमें अकेले अमेरिका की हिस्सेदारी 27 प्रतिशत है। यही वजह है कि नए टैरिफ का असर सीधा भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Honda WN7: होंडा ने दिखाई भविष्य की झलक, पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक WN7, मिलेगी 130 किमी की रेंज

भारतीय निर्यातकों पर दबाव
अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जबकि चीन, जापान, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों पर यह दर सिर्फ 15-30 प्रतिशत है। वहीं, मैक्सिको और कनाडा पर कोई टैरिफ नहीं है क्योंकि वे USMCA (यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा-एग्रीमेंट) का हिस्सा हैं। इस वजह से भारतीय निर्यातकों पर प्रतिस्पर्धा का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें - EV Motor: भारत में पहली बार बना बिना रेयर अर्थ एलिमेंट वाला ईवी मोटर, इस कंपनी ने स्थानीय स्तर पर बनाया

लगातार बढ़ रहा है अमेरिका को निर्यात
भारत से अमेरिका को ऑटो कंपोनेंट का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। FY2021 में यह 4.1 अरब डॉलर था, जो FY2022 में बढ़कर 6 अरब डॉलर, FY2023 में 6.5 अरब डॉलर और FY2024 में 6.8 अरब डॉलर हो गया। FY2025 में इसके 7.3 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें - Maruti Victoris Vs Hyundai Creta: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नई जंग, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स की तुलना

भौगोलिक आधार पर हिस्सेदारी
ICRA के मुताबिक, भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग में निर्यात की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत है। घरेलू बिक्री का हिस्सा 56 प्रतिशत है, जबकि रिप्लेसमेंट डिमांड 15 प्रतिशत है।

निर्यात में यूरोप की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, अमेरिका 27 प्रतिशत, एशिया 26 प्रतिशत, लैटिन अमेरिका 3 प्रतिशत और बाकी क्षेत्रों की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें - E20 Petrol: निसान का भरोसा- E20 ईंधन से वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: भारत में सड़क दुर्घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं? नितिन गडकरी ने समझाया कारण
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed