{"_id":"6815ec392082a53f87054424","slug":"two-wheeler-sales-april-2025-india-2025-05-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Two Wheelers: अप्रैल में टू-व्हीलर की बिक्री में 17% की गिरावट, शादी और त्योहारों में कम मांग बनी वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Two Wheelers: अप्रैल में टू-व्हीलर की बिक्री में 17% की गिरावट, शादी और त्योहारों में कम मांग बनी वजह
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Sat, 03 May 2025 03:43 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अप्रैल महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की तुलना में इस बार 17 प्रतिशत कम बिक्री दर्ज की गई। जो पिछले एक साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        Two Wheelers
                                    - फोटो : Adobe Stock 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                अप्रैल महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की तुलना में इस बार 17 प्रतिशत कम बिक्री दर्ज की गई। जो पिछले एक साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। खास बात यह है कि कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की छूट (डिस्काउंट स्कीम्स) चलाई थीं। इसके बावजूद बिक्री में सुधार नहीं हो सका।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
                                                                                                                         
                                                बड़ी कंपनियां भी नहीं बच सकीं गिरावट से
                                                                                                                                 
                                                
देश की टॉप छह दोपहिया वाहन कंपनियों ने मिलकर अप्रैल में कुल 14.1 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री की। ये कंपनियां भारत में कुल टू-व्हीलर बिक्री का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा रखती हैं। एनालिस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों की बिक्री कुछ हद तक बेहतर रही, लेकिन शहरी इलाकों में मांग काफी कमजोर रही।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ये हैं पांच बजट वाले और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिलाओं के लिए हैं मुफीद
 
                                                                                                
                            देश की टॉप छह दोपहिया वाहन कंपनियों ने मिलकर अप्रैल में कुल 14.1 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री की। ये कंपनियां भारत में कुल टू-व्हीलर बिक्री का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा रखती हैं। एनालिस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों की बिक्री कुछ हद तक बेहतर रही, लेकिन शहरी इलाकों में मांग काफी कमजोर रही।
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ये हैं पांच बजट वाले और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिलाओं के लिए हैं मुफीद
                                                                                                                         
                                                शादी और त्योहारों के सीजन में उम्मीद से कम बिक्री
                                                                                                                                 
                                                
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, येस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैनल पार्टनर्स से बातचीत के बाद यह बात सामने आई है कि उत्तर और मध्य भारत के शादी के सीजन में और पश्चिम भारत के त्योहारों में टू-व्हीलर की मांग उम्मीद से कम रही। हालांकि, यूपी और बिहार जैसे राज्यों से थोड़ी रिकवरी जरूर हुई है। इन राज्यों में पिछले 2–3 महीनों में मलमास और पहले से ही ज्यादा बिक्री होने के कारण मांग दबाव में थी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Maharashtra EV Policy: महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी, आम जनता को क्या मिलेगा, आसान भाषा में समझिए
 
                                                                                                
                            मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, येस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि चैनल पार्टनर्स से बातचीत के बाद यह बात सामने आई है कि उत्तर और मध्य भारत के शादी के सीजन में और पश्चिम भारत के त्योहारों में टू-व्हीलर की मांग उम्मीद से कम रही। हालांकि, यूपी और बिहार जैसे राज्यों से थोड़ी रिकवरी जरूर हुई है। इन राज्यों में पिछले 2–3 महीनों में मलमास और पहले से ही ज्यादा बिक्री होने के कारण मांग दबाव में थी।
यह भी पढ़ें - Maharashtra EV Policy: महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी, आम जनता को क्या मिलेगा, आसान भाषा में समझिए
                                                                                                                         
                                                हीरो मोटोकॉर्प को बड़ा झटका
                                                                                                                                 
                                                
दिल्ली की हीरो मोटोकॉर्प को अप्रैल में सबसे बड़ा झटका लगा। कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत घटकर 3,05,406 यूनिट्स पर आ गई। हाल के वर्षों में कंपनी की यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। इस गिरावट की एक वजह यह भी रही कि कंपनी ने 17 से 19 अप्रैल तक अपने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना प्लांट्स में उत्पादन रोक दिया था। इसका मकसद सप्लाई चेन को ठीक करना और जरूरी रखरखाव के काम पूरे करना था। कंपनी मई 2025 से उत्पादन सामान्य होने की उम्मीद कर रही है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: सुरक्षा से न करें समझौता, हर महिला ड्राइवर को जानने चाहिए ये छह कार सेफ्टी फीचर्स
 
                                                                                                
                            दिल्ली की हीरो मोटोकॉर्प को अप्रैल में सबसे बड़ा झटका लगा। कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत घटकर 3,05,406 यूनिट्स पर आ गई। हाल के वर्षों में कंपनी की यह सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। इस गिरावट की एक वजह यह भी रही कि कंपनी ने 17 से 19 अप्रैल तक अपने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना प्लांट्स में उत्पादन रोक दिया था। इसका मकसद सप्लाई चेन को ठीक करना और जरूरी रखरखाव के काम पूरे करना था। कंपनी मई 2025 से उत्पादन सामान्य होने की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: सुरक्षा से न करें समझौता, हर महिला ड्राइवर को जानने चाहिए ये छह कार सेफ्टी फीचर्स
                                                                                                                         
                                                होंडा बनी नंबर 1, लेकिन बिक्री में गिरावट
                                                                                                                                 
                                                
होंडा ने एक बार फिर हीरो को पीछे छोड़ते हुए अप्रैल में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बाजार में उतारे। कंपनी ने 4,22,931 यूनिट्स की डिलीवरी की, हालांकि यह भी पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत कम रही।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Toyota Innova Hycross Exclusive Edition: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
 
                                                                                                
                            होंडा ने एक बार फिर हीरो को पीछे छोड़ते हुए अप्रैल में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बाजार में उतारे। कंपनी ने 4,22,931 यूनिट्स की डिलीवरी की, हालांकि यह भी पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत कम रही।
यह भी पढ़ें - Toyota Innova Hycross Exclusive Edition: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
                                                                                                                         
                                                टीवीएस को मिली थोड़ी राहत, इलेक्ट्रिक वाहनों ने दिखाया दम
                                                                                                                                 
                                                
देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने थोड़ी राहत की खबर दी। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 3,23,647 यूनिट्स पर पहुंच गई। खास बात यह रही कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 59 प्रतिशत का उछाल आया और ईवी सेल्स 27,684 यूनिट्स तक पहुंच गईं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Electric Buses: दिल्ली में नई इलेक्ट्रिक बस सेवा DEVi की शुरुआत, जानें आम लोगों को कैसे होगा फायदा
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Toll Plaza: टोल प्लाजा पर लगेगा ऑटोमैटिक जुर्माना सिस्टम, अब बगैर वैध दस्तावेजों के चलना पड़ेगा महंगा
 
                                                                                                
                            देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने थोड़ी राहत की खबर दी। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 3,23,647 यूनिट्स पर पहुंच गई। खास बात यह रही कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 59 प्रतिशत का उछाल आया और ईवी सेल्स 27,684 यूनिट्स तक पहुंच गईं।
यह भी पढ़ें - Electric Buses: दिल्ली में नई इलेक्ट्रिक बस सेवा DEVi की शुरुआत, जानें आम लोगों को कैसे होगा फायदा
यह भी पढ़ें - Toll Plaza: टोल प्लाजा पर लगेगा ऑटोमैटिक जुर्माना सिस्टम, अब बगैर वैध दस्तावेजों के चलना पड़ेगा महंगा

