सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Upto five lakh discount on cars in this festive season

Car Discount: फेस्टिव सीजन धमाका; इन कारों पर मिल रहा है पांच लाख तक का डिस्काउंट, ये हैं टॉप-5 कारें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 15 Oct 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता है! ह्यूंदै, किआ और एमजी जैसी कंपनियां ₹5 लाख तक की छूट दे रही हैं। जानें फीचर्स और कीमतें।

Upto five lakh discount on cars in this festive season
त्योहारी सीजन में कारों पर भारी डिस्काउंट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में हाल ही में लागू हुई नई जीएसटी दरों और फेस्टिव सीजन ऑफर्स की वजह से कई कार कंपनियों ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त छूट की घोषणा की है। इस त्योहारी सीजन में कुछ मॉडल्स पर तो लाखों रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि यह लाभ वेरिएंट, फ्यूल टाइप और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए फाइनल ऑफर के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क जरूर करें। यहां हम बता रहे हैं पांच ऐसी कारों के बारे में जो इस महीने भारी डिस्काउंट के साथ आ रही हैं। जानिए क्या हैं उनके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स।

Trending Videos

1. ह्यूंदै आयोनिक 5 (डिस्काउंट: ₹5.05 लाख तक)

किसके लिए रहेगी परफेक्ट: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट के खरीदारों के लिए यह सबसे आकर्षक डील है।
बैटरी और मोटर: 72.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी, सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज: 631 किमी (ARAI प्रमाणित)
ट्रांसमिशन: ऑटोमैटिक
पावर: 217 PS, टॉर्क 350 Nm
चार्जिंग: 350 kW DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 10-80% तक चार्ज
फीचर्स: ADAS, 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेन्टिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, और V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर
कीमत: ₹45.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू

2. एमजी ग्लोस्टर (डिस्काउंट: ₹4 लाख तक)

किसके लिए रहेगी परफेक्ट: बड़ी फैमिली और SUV प्रेमियों के लिए यह एक लग्जरी ऑप्शन हो सकता है।
इंजन: 2.0L टर्बो डीजल (163 PS) और ट्विन-टर्बो (218 PS)
ट्रांसमिशन: 8-स्पीड ऑटोमैटिक
ड्राइव मोड्स: 4x2 और 4x4 दोनों
फीचर्स: ADAS, हीटेड सीट्स, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, और हैंड्स-फ्री टेलगेट
बूट स्पेस: 343 लीटर
कीमत: ₹38.80 लाख से ₹43.87 लाख (एक्स-शोरूम)

3. फॉक्सवैगन टाइगुन (डिस्काउंट: ₹2.7 लाख तक)

किसके लिए रहेगी परफेक्ट: प्रीमियम मिड-साइज SUV पसंद करने वालों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
इंजन: 1.0L TSI (115 PS) और 1.5L TSI EVO (150 PS)
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT, और 7-स्पीड DSG
फीचर्स: डिजिटल कॉकपिट, 10-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, और छह एयरबैग्स
माइलेज: 18.47 kmpl (पेट्रोल) तक
कीमत: ₹11.69 लाख से ₹19.99 लाख

4. महिंद्रा XUV400 EV (डिस्काउंट: ₹2.95 लाख तक)

किसके लिए रहेगी परफेक्ट: प्रैक्टिकल और किफायती इलेक्ट्रिक SUV की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
बैटरी: 34.5 kWh और 39.4 kWh
रेंज: 375–456 किमी (ARAI प्रमाणित)
मोटर आउटपुट: 150 PS, 310 Nm टॉर्क
चार्जिंग: 50 kW DC फास्ट चार्ज से 50 मिनट में 80% तक
फीचर्स: सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, और स्मार्ट कनेक्टिविटी
कीमत: ₹15.49 लाख से ₹17.69 लाख

5. किआ सेल्टोस (डिस्काउंट: ₹2.25 लाख तक)

किसके लिए रहेगी परफेक्ट: फीचर-रिच, स्टाइलिश और विश्वसनीय SUV चाहने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
इंजन: 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 PS), 1.5L टर्बो पेट्रोल (160 PS), 1.5L डीजल (116 PS)
ट्रांसमिशन: 6MT, CVT, 7DCT, और 6AT
फीचर्स: 10.25-इंच टचस्क्रीन, बोस ऑडियो सिस्टम, ADAS लेवल 2, 360° कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स
सेफ्टी: 6 एयरबैग्स, ESC, TPMS
कीमत: ₹10.79 लाख से ₹19.81 लाख (एक्स-शोरूम)

इस त्योहारी सीजन में अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय है। ह्यूंदै, एमजी, फॉक्सवैगन, महिंद्रा, और किआ— ये सभी ब्रांड्स इस सीजन में बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी ऑफर्स दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed