{"_id":"6902fde85d3726afa80cd125","slug":"18-year-old-sister-in-law-falls-in-love-with-55-year-old-brother-in-law-video-goes-viral-on-internet-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 55 साल के जीजा से 18 साल की साली को हुआ प्यार, लोग बोले-चूल्हा फूंकते फूंकते दीदी का घर फूंक दिया","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 55 साल के जीजा से 18 साल की साली को हुआ प्यार, लोग बोले-चूल्हा फूंकते फूंकते दीदी का घर फूंक दिया
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:15 PM IST
सार
Viral Video: दरअसल ये कहानी एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो से सामने आई है। वीडियो में एक बुजुर्ग दिखने वाले जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आते हैं। जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है।
विज्ञापन
55 साल के जीजा से साली को हुआ प्यार
- फोटो : इंस्टाग्राम @mediamunchofficial
विज्ञापन
विस्तार
एक मशहूर गाना है, “न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन”। ये लाइनें शायद पहले सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित लगती थीं, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी लव स्टोरीज सच होती नजर आ रही हैं। अब उम्र, रिश्ता या समाज की सोच किसी की परवाह किए बिना लोग प्यार में पड़ रहे हैं। ऐसी ही एक अनोखी कहानी इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक जीजा और उसकी साली का प्यार लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी कहानी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
दरअसल ये कहानी एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो से सामने आई है। वीडियो में एक बुजुर्ग दिखने वाले जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आते हैं। जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है। दोनों कैमरे के सामने खड़े हैं। साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़े दिखाई देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
55 साल के जीजा से साली को हुआ प्यार
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से अपनी लव स्टोरी सुनाती है। वो बताती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी। उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी। धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी। और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। साली कहती है, “फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं।” और बस दोनों ने शादी कर ली।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “दीदी की तबियत ठीक हुई या नहीं?” तो किसी ने मजाक में कहा, “दीदी का चूल्हा फूंकते-फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया।” एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “बाबू मोशाय, प्यार तो अंधा होता है।” वहीं कुछ लोगों ने दीदी का हाल पूछ डाला, “अब दीदी कहां हैं?” वीडियो पर सिर्फ कमेंट ही नहीं, बल्कि हंसी के इमोजी की बरसात हो रही है। बहुत से यूजर्स ने सिर्फ हंसी वाली इमोजी डालकर अपनी फीलिंग्स जताई हैं। किसी को ये कहानी फनी लगी तो किसी को हैरान करने वाली। मगर एक बात तो साफ है कि इस जीजा-साली की जोड़ी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।