{"_id":"69083fd02a4c0a28880cb988","slug":"a-10-foot-long-python-was-found-hiding-in-the-train-toilet-causing-panic-among-passengers-video-goes-viral-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में छिपा था 10 फीट लंबा अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोच में मची अफरा-तफरी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में छिपा था 10 फीट लंबा अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोच में मची अफरा-तफरी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि मदुरै से चेन्नई जा रही एक ट्रेन के टॉयलेट में करीब 10 फीट लंबा अजगर छिपा हुआ मिला। जैसे ही यात्रियों ने उसे देखा, उनकी सांसें थम गईं और कोच में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
टॉयलेट के पास छिपा था अजगर
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए उस दिन का अनुभव किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में दिखाया गया है कि मदुरै से चेन्नई जा रही एक ट्रेन के टॉयलेट में करीब 10 फीट लंबा अजगर छिपा हुआ मिला। जैसे ही यात्रियों ने उसे देखा, उनकी सांसें थम गईं और कोच में अफरा-तफरी मच गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना तब की है। उस समय ट्रेन खम्मम रेलवे स्टेशन पर कुछ मिनटों के लिए रुकी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेन जब किसी जंगल वाले इलाके से गुजर रही थी, तभी अजगर किसी तरह अंदर घुस आया। जब यात्रियों ने उसे रेंगते हुए देखा तो तुरंत मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में टॉयलेट के पास छिपा था अजगर
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने अजगर को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह अच्छा हुआ कि यात्रियों ने समझदारी दिखाई और अजगर को छूने या भगाने की कोशिश नहीं की वरना कोई हादसा हो सकता था।
यात्रियों को दूसरे कोच में भेजा
यात्रियों को कुछ समय के लिए दूसरे कोचों में भेज दिया गया ताकि सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस वजह से ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। आरपीएफ ने बताया कि ऐसे मामलों में सबसे जरूरी बात यह होती है कि यात्री शांत रहें और घबराएं नहीं। डर के माहौल में कई बार लोग जल्दबाजी में गलत कदम उठा लेते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है।
ऐसी स्थिति में करें ये काम
अगर कभी किसी ट्रेन या बस में इस तरह की स्थिति सामने आए तो सबसे पहले खुद को शांत रखें। अजगर या किसी भी जंगली जानवर को छूने या पकड़ने की कोशिश न करें। तुरंत ट्रेन के कर्मचारियों को सूचना दें ताकि वे आरपीएफ या जीआरपी को बुला सकें। अगर वन विभाग की मदद की जरूरत हो, तो उन्हें भी सूचना दी जानी चाहिए क्योंकि वही इस तरह के जानवरों को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए प्रशिक्षित होते हैं।