{"_id":"68f9c6255a46aa3bff0b0895","slug":"a-17-year-old-boy-was-standing-near-a-railway-track-when-a-train-came-and-struck-him-video-goes-viral-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: रील ने ले ली जान, रेलवे ट्रैक के करीब खड़ा था 17 साल का लड़का, तभी आई ट्रेन और कट गया किशोर","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: रील ने ले ली जान, रेलवे ट्रैक के करीब खड़ा था 17 साल का लड़का, तभी आई ट्रेन और कट गया किशोर
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:34 PM IST
सार
Viral Video: जानकारी के मुताबिक किशोर अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर दर्शन के लिए गया था। पूजा-अर्चना के बाद जब दोनों लौट रहे थे तभी रास्ते में उसने रेलवे ट्रैक के पास एक वीडियो शूट करने का फैसला किया। वह रेलवे लाइन के बहुत करीब खड़ा होकर कैमरा सेट कर रहा था ताकि रील में ट्रेन गुजरती दिखे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा के पुरी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जनकादेपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक 17 साल के किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। बताया जा रहा है कि किशोर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहा था और इसी दौरान यह दुखद घटना हो गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक किशोर अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर दर्शन के लिए गया था। पूजा-अर्चना के बाद जब दोनों लौट रहे थे तभी रास्ते में उसने रेलवे ट्रैक के पास एक वीडियो शूट करने का फैसला किया। वह रेलवे लाइन के बहुत करीब खड़ा होकर कैमरा सेट कर रहा था ताकि रील में ट्रेन गुजरती दिखे। लेकिन इसी बीच तेज रफ्तार से आती एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से कट गया लड़का
लोगों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड बहुत तेज थी और किशोर शायद यह सोच भी नहीं पाया कि वह कितनी खतरनाक दूरी पर खड़ा है। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने कही यह बात
रेलवे पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि यह हादसा पूरी तरह लापरवाही की वजह से हुआ। किशोर ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की थी और रेलवे ट्रैक के बहुत पास जाकर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, रेलवे परिसर या ट्रैक के पास इस तरह वीडियो बनाना बेहद खतरनाक और गैरकानूनी भी है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने इस तरह के रील बनाने वाले युवाओं को सावधान रहने की सलाह दी है। कुछ लोगों का कहना है कि कुछ सेकंड की वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डालना किसी भी हाल में समझदारी नहीं है। रेलवे विभाग ने भी यात्रियों और आम लोगों से अपील की है कि वे कभी भी ट्रैक या प्लेटफॉर्म के किनारे जाकर वीडियो या फोटो न लें। ट्रेनें बहुत तेज रफ्तार से गुजरती हैं और जरा सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।