Viral Video: तेज स्पीड में बाइक चलाते हुए लेटकर स्टंट कर रहा था युवक, सीधे ट्रक से हुई टक्कर, फिर जो हुआ...
Viral Video: वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर बाइक से ऐसे-ऐसे स्टंट कर रहे हैं कि देखने वाले का दिल भी धक-धक करने लगे। शुरुआत में दिखता है कि कुछ युवक हाईवे जैसी सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे हैं।
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। स्टंट दिखाकर फेमस होना। कुछ लोग तो अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क को ही स्टंट ग्राउंड बना देते हैं। हेलमेट या सेफ्टी गियर पहनना तो जैसे भूल ही जाते हैं, बस कैमरा ऑन होता है और शुरू हो जाता है उनका “खतरनाक शो।” लेकिन कई बार यही शो उन्हें ऐसे हालात में पहुंचा देता है कि लोग देख कर दंग रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में कुछ लड़के सड़क पर बाइक से ऐसे-ऐसे स्टंट कर रहे हैं कि देखने वाले का दिल भी धक-धक करने लगे। शुरुआत में दिखता है कि कुछ युवक हाईवे जैसी सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे हैं। लेकिन मजेदार और डरावनी बात ये है कि उन्होंने बाइक चलाने का तरीका ही बदल दिया है, नॉर्मल पोजीशन में बैठने के बजाय वो बाइक पर उल्टे लेटे हुए हैं। उनके हाथ हैंडल पर हैं, लेकिन पैर ऊपर की ओर बाइक पर रखे हुए हैं और पूरा शरीर पेट के बल बाइक पर झुका हुआ है।
Bikers have no brains
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 1, 2025
Video confirms it
😳
pic.twitter.com/FPzoyBXcAa
बाइक चला रहे शख्स का हुआ एक्सीडेंट
अब सोचिए इतनी तेज रफ्तार में जब कोई इस पोजीशन में बाइक चलाएगा, तो खतरा तो होना ही है। वीडियो में उनकी स्पीड इतनी तेज लगती है कि मोबाइल स्क्रीन पर देखते हुए भी डर लगे। तभी सामने से एक ट्रक आता दिखाई देता है। जैसे ही ट्रक पास पहुंचता है, लड़के खुद को सीधी अवस्था में लाने की कोशिश करते हैं ताकि बाइक कंट्रोल में आ जाए। लेकिन अफसोस एक युवक का बैलेंस बिगड़ जाता है और उसकी बाइक सीधे ट्रक से जा टकराती है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि वह पल भर में सड़क पर गिर पड़ता है।
बाइक हो जाती है चकनाचूर
वीडियो का वो हिस्सा इतना डरावना है कि देखने वाले भी कुछ सेकंड के लिए सन्न रह जाएं। बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो जाती है और युवक सड़क पर तड़पता नजर आता है। बताया जा रहा है कि उसे काफी गंभीर चोटें आईं, लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वह जिंदा बचा या नहीं और ये घटना कहां की है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी झरने की तरह बरसने लगीं। किसी ने लिखा, “स्टंट का शौक ठीक है, लेकिन जान से बड़ा कोई शो नहीं होता।” तो किसी ने कहा, “ये कोई फिल्म का सीन नहीं, असली जिंदगी है भाई।” कई लोगों ने तो यह तक कह डाला कि सड़कें रेस ट्रैक या स्टंट शो के लिए नहीं बनीं, ये सफर के लिए हैं, खेल के लिए नहीं। लोगों ने ये भी कहा कि आजकल के युवाओं में लाइक और व्यूज पाने की ऐसी होड़ लगी है कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं रहती। जो काम किसी फिल्म में ट्रेनिंग के साथ, सुरक्षा इंतजामों के बीच होते हैं, वही लोग असली सड़कों पर कर डालते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं समझ आता कि असली जिंदगी में ‘कट’ बोलने वाला कोई नहीं होता।