सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   After divorce from wife man took a bath with 40 liters of milk he was troubled by wife illicit relationship

Viral Video: पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स, बीवी के अवैध संबंध से था परेशान, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 16 Jul 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि माणिक दूध से भरी बाल्टियां लेकर खुद पर डाल रहा है और बार-बार कह रहा है, “मैं आज से आजाद हूं।” वह बहुत खुश नजर आ रहा है और इस अनोखे अंदाज में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता दिखाई देता है।

After divorce from wife man took a bath with 40 liters of milk he was troubled by wife illicit relationship
तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स - फोटो : एक्स@MumbaichaDon
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

असम के नलबाड़ी जिले से एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले माणिक अली नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में अनोखा तरीका अपनाया। माणिक ने 40 लीटर दूध से नहाकर अपने आजाद होने का जश्न मनाया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम भी आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि माणिक दूध से भरी बाल्टियां लेकर खुद पर डाल रहा है और बार-बार कह रहा है, “मैं आज से आजाद हूं।” वह बहुत खुश नजर आ रहा है और इस अनोखे अंदाज में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता दिखाई देता है। माणिक अली ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष से नाजायज रिश्ता था। वह दो बार पहले भी घर छोड़कर चली गई थी। लेकिन माणिक ने अपनी नाबालिग बेटी की खातिर उसे दोनों बार वापस घर बुला लिया था। हालांकि, उसे हमेशा डर लगा रहता था कि वह फिर से भाग सकती है। इसी वजह से माणिक ने कानूनी तौर पर तलाक लेने का फैसला किया। कुछ दिन पहले उसे कोर्ट से तलाक की मंजूरी मिल गई, जिसके बाद उसने यह जश्न मनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन




तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स
तलाक की खबर मिलते ही माणिक ने इस दिन को खास बनाने की सोची। उसने चार बाल्टियों में कुल 40 लीटर दूध इकट्ठा किया और उसी से नहाकर अपनी “शुद्धि” का ऐलान किया। उसका मानना था कि अब वह एक नई और आजाद जिंदगी शुरू कर रहा है, और यह मौका खास तरीके से मनाना चाहिए।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर माणिक का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा कि यह मजेदार है, तो कुछ ने दूध बर्बाद करने पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “इतना दूध गरीबों को दे देते तो उनका भी भला होता।” वहीं किसी ने मजाक में लिखा, “जब दिल टूटे, तो दूध से नहाना ही सही इलाज है।” एक और यूजर ने चुटकी ली, “भाई ने ग़म को दूध में बहा दिया।” किसी ने यह भी कहा, “अब अगला तलाक लेने वाला 50 लीटर दूध से नहाएगा, ताकि रिकॉर्ड तोड़ा जा सके।”

लोग वीडियो को कर रहे हैं शेयर
इस तरह माणिक अली की यह अनोखी हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह दिखाता है कि इंटरनेट पर कभी-कभी आम लोग भी अपनी अलग सोच और भावनाओं की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed