सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Bathroom breaks become a problem engineer loses job after frequent visits case reaches court

Viral: बाथरूम ब्रेक बना मुसीबत, बार-बार जाने पर इंजीनियर की नौकरी गई, मामला कोर्ट पहुंचा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 15 Dec 2025 10:07 AM IST
सार

Viral: ली ने अपनी बर्खास्तगी को गलत बताते हुए कंपनी पर केस किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल–मई 2024 के दौरान उसने करीब 14 बार लंबे बाथरूम ब्रेक लिए थे।

विज्ञापन
Bathroom breaks become a problem engineer loses job after frequent visits case reaches court
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी चीन से जुड़ा एक अजीब लेकिन गंभीर मामला इन दिनों चर्चा में है, जहां एक इंजीनियर को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह बार-बार और लंबे समय तक बाथरूम जाता था। इस शख्स का नाम ली बताया गया है और वह जियांग्सू प्रांत की एक कंपनी में काम करता था। ली का कहना है कि उसे बवासीर की गंभीर समस्या है, जिसकी वजह से उसे बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता था। लेकिन कंपनी ने इसे काम में लापरवाही और बाधा मानते हुए उसका कॉन्ट्रैक्ट ही खत्म कर दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मामला तब सामने आया जब ली ने अपनी बर्खास्तगी को गलत बताते हुए कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल और मई 2024 के बीच ली ने करीब 14 बार लंबे बाथरूम ब्रेक लिए थे। इनमें से एक ब्रेक तो करीब चार घंटे तक चला था। कंपनी का कहना था कि इतनी देर तक काम से गायब रहना नियमों का उल्लंघन है और इससे काम पर बुरा असर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ली ने कोर्ट में रखा अपना पक्ष
ली ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसकी मेडिकल कंडीशन गंभीर है और यह कोई बहाना नहीं था। उसने सबूत के तौर पर बवासीर की दवाइयों के बिल दिखाए, जो उसकी पार्टनर ने मई और जून में खरीदी थीं। इसके अलावा उसने जनवरी में हुई अपनी सर्जरी के अस्पताल रिकॉर्ड भी पेश किए। ली का कहना था कि कंपनी को उसकी बीमारी की जानकारी थी, इसके बावजूद उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

बार-बार बाथरूम जाने के कारण कंपनी ने निकाला
दूसरी ओर कंपनी ने अपने फैसले को सही ठहराने के लिए निगरानी कैमरों की फुटेज कोर्ट में पेश की। इन वीडियो में ली को बार-बार और लंबे समय तक बाथरूम जाते हुए दिखाया गया था। कंपनी ने दलील दी कि ली का यह व्यवहार अनुशासन के खिलाफ था। ली ने साल 2010 में इस कंपनी में काम शुरू किया था और 2014 में उसका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट में यह शर्त थी कि अगर 180 दिनों के भीतर तीन कार्य दिवसों से ज्यादा बिना अनुमति के अनुपस्थित रहा गया, तो नौकरी से निकाला जा सकता है। कंपनी ने यही नियम लागू किया। बर्खास्तगी से पहले कंपनी ने श्रमिक संघ से अनुमति भी ली थी।

कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच कराया समझौता
मामला दो बार सुनवाई में गया। आखिरकार कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया। ली के लंबे अनुभव, कंपनी में उसके योगदान और नौकरी छूटने के बाद आने वाली परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने उसे 30 हजार युआन यानी करीब 4,200 अमेरिकी डॉलर मुआवजा देने पर सहमति जताई। हालांकि ली ने शुरुआत में 320,000 युआन के मुआवजे की मांग की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed