सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Boy chases moving train does not get paid for his hard work anger erupts Video goes Viral on Internet

Viral Video: चलती ट्रेन के पीछे भागता रहा लड़का, मेहनत के पैसे नहीं मिले, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 13 Nov 2025 02:17 PM IST
सार

Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक स्टेशन का नजारा दिखता है। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चल चुकी होती है और एक लड़का उसी चलती ट्रेन के साथ दौड़ता हुआ नजर आता है। देखने से लगता है कि वो ट्रेन में बैठे किसी यात्री से कुछ मांग रहा है।

विज्ञापन
Boy chases moving train does not get paid for his hard work anger erupts Video goes Viral on Internet
शख्स को नहीं दिए पैसे तो दौड़ता दिखा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के जमाने में मोबाइल फोन हर किसी के पास है। लोग जहां कुछ थोड़ा अलग या अनोखा देखते हैं, तुरंत कैमरा ऑन कर लेते हैं। पहले लोग किसी घटना के बारे में सुनते थे। अब हर चीज अपनी आंखों से वीडियो में देख लेते हैं। सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि जो चीज दिल को छू जाए या हैरान कर दे, वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक स्टेशन का नजारा दिखता है। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चल चुकी होती है और एक लड़का उसी चलती ट्रेन के साथ दौड़ता हुआ नजर आता है। देखने से लगता है कि वो ट्रेन में बैठे किसी यात्री से कुछ मांग रहा है। कहा जा रहा है कि लड़का ट्रेन के अंदर बैठे शख्स से पैसे मांग रहा था। शायद उसने कुछ सामान बेचा हो या कुछ काम किया हो, लेकिन यात्री उसकी बात सुनता ही नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


शख्स को नहीं दिए पैसे तो दौड़ता दिखा
वीडियो में साफ दिखता है कि लड़का ट्रेन की स्पीड बढ़ने के बावजूद लगातार दौड़ रहा है। उसे उम्मीद है कि शायद सामने वाला उसे पैसे दे देगा। तभी वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसकी आवाज सुनकर कहता है, “भाई, तू नंबर बता दे, पैसे भेज दूंगा।” लेकिन लड़का नंबर नहीं बताता और आखिर में थककर रुक जाता है। वो वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़ा रह जाता है और ट्रेन आगे बढ़ जाती है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “यंग वेंडर पेमेंट लेने के लिए चलती ट्रेन के साथ दौड़ा, लेकिन पेमेंट नहीं मिला।” ये लाइन जितनी साधारण लगती है, उतनी ही गहरी भी है। एक छोटा बच्चा, जो मेहनत से कुछ कमा रहा था, उसे उसकी मेहनत की कीमत तक नहीं मिली। वीडियो को एक्स पर @MasalaaMinds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “गरीब और कमजोर के साथ कभी मत खेलो।” वीडियो वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने लिखा, “इंसानियत सच में खत्म हो गई है।” दूसरे ने कहा, “बहुत गलत किया उस आदमी ने, कर्म जरूर वापस आएगा।” एक और यूजर ने लिखा , “भगवान ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed