{"_id":"6915703b4f4fab4bdd05e768","slug":"boy-chases-moving-train-does-not-get-paid-for-his-hard-work-anger-erupts-video-goes-viral-on-internet-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: चलती ट्रेन के पीछे भागता रहा लड़का, मेहनत के पैसे नहीं मिले, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: चलती ट्रेन के पीछे भागता रहा लड़का, मेहनत के पैसे नहीं मिले, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:17 PM IST
सार
Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक स्टेशन का नजारा दिखता है। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चल चुकी होती है और एक लड़का उसी चलती ट्रेन के साथ दौड़ता हुआ नजर आता है। देखने से लगता है कि वो ट्रेन में बैठे किसी यात्री से कुछ मांग रहा है।
विज्ञापन
शख्स को नहीं दिए पैसे तो दौड़ता दिखा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
आज के जमाने में मोबाइल फोन हर किसी के पास है। लोग जहां कुछ थोड़ा अलग या अनोखा देखते हैं, तुरंत कैमरा ऑन कर लेते हैं। पहले लोग किसी घटना के बारे में सुनते थे। अब हर चीज अपनी आंखों से वीडियो में देख लेते हैं। सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि जो चीज दिल को छू जाए या हैरान कर दे, वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक स्टेशन का नजारा दिखता है। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चल चुकी होती है और एक लड़का उसी चलती ट्रेन के साथ दौड़ता हुआ नजर आता है। देखने से लगता है कि वो ट्रेन में बैठे किसी यात्री से कुछ मांग रहा है। कहा जा रहा है कि लड़का ट्रेन के अंदर बैठे शख्स से पैसे मांग रहा था। शायद उसने कुछ सामान बेचा हो या कुछ काम किया हो, लेकिन यात्री उसकी बात सुनता ही नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शख्स को नहीं दिए पैसे तो दौड़ता दिखा
वीडियो में साफ दिखता है कि लड़का ट्रेन की स्पीड बढ़ने के बावजूद लगातार दौड़ रहा है। उसे उम्मीद है कि शायद सामने वाला उसे पैसे दे देगा। तभी वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसकी आवाज सुनकर कहता है, “भाई, तू नंबर बता दे, पैसे भेज दूंगा।” लेकिन लड़का नंबर नहीं बताता और आखिर में थककर रुक जाता है। वो वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़ा रह जाता है और ट्रेन आगे बढ़ जाती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “यंग वेंडर पेमेंट लेने के लिए चलती ट्रेन के साथ दौड़ा, लेकिन पेमेंट नहीं मिला।” ये लाइन जितनी साधारण लगती है, उतनी ही गहरी भी है। एक छोटा बच्चा, जो मेहनत से कुछ कमा रहा था, उसे उसकी मेहनत की कीमत तक नहीं मिली। वीडियो को एक्स पर @MasalaaMinds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “गरीब और कमजोर के साथ कभी मत खेलो।” वीडियो वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने लिखा, “इंसानियत सच में खत्म हो गई है।” दूसरे ने कहा, “बहुत गलत किया उस आदमी ने, कर्म जरूर वापस आएगा।” एक और यूजर ने लिखा , “भगवान ऐसे लोगों को सबक जरूर सिखाएगा।”