Viral Video: स्कूल नहीं जाने के चक्कर में चारपाई से लिपट गया बच्चा, घरवालों ने चारपाई के साथ पहुंचा दिया स्कूल
Viral Video: दरअसल इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा स्कूल जाने से साफ मना कर देता है। मां-बाप जितना भी मनाने की कोशिश करते हैं। वो बस एक ही बात कहता है, “नहीं जाना” लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। बच्चे ने अपनी जिद्द को साबित करने के लिए ऐसा कारनामा कर दिया।
विस्तार
स्कूल न जाने के लिए बच्चों के बहाने तो हर पैरेंट्स ने झेले होंगे। कभी बुखार का बहाना, कभी सिर दर्द तो कभी टीचर डांटेंगे वाला डर। लेकिन आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है, उसमें एक बच्चे ने स्कूल से बचने के लिए ऐसा नायाब तरीका निकाला कि लोग हंसी से लोटपोट हो गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा स्कूल जाने से साफ मना कर देता है। मां-बाप जितना भी मनाने की कोशिश करते हैं। वो बस एक ही बात कहता है, “नहीं जाना” लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। बच्चे ने अपनी जिद्द को साबित करने के लिए ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे देखकर हर कोई कह उठा, “वाह बेटा, तू तो बड़ा जिद्दी निकला।”
सांप चारपाई के कैसे लिपट जाता है, वैसे ही यह बालक।
— Arvind Sharma (@sarviind) October 29, 2025
स्कूल नहीं जाने की जिद्द। परिवार के लोग भी होशियार निकले, चारपाई के साथ ही स्कूल उठा लाए। जिद्द में इस बालक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ ही दिए होंगे।
आप लोगों ने भी स्कूल नहीं जाने के लिए इतनी जिद्द की है, कमेंट में बताओ? pic.twitter.com/GygZfH4VIM
स्कूल न जाने के लिए बच्चे ने की जिद्द
वीडियो में दिखता है कि बच्चा चारपाई से इस कदर चिपक गया कि मानो उसी का हिस्सा बन गया हो। आधा शरीर चारपाई के ऊपर था और आधा नीचे, लेकिन उसकी पकड़ इतनी जबर्दस्त थी कि उसे हटाना नामुमकिन हो गया। घरवाले उसे खींचने की कोशिश करते हैं। समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जनाब हैं कि टस से मस नहीं होते। इतना ही नहीं उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर लगता है जैसे उसने ठान लिया हो कि चाहे कुछ भी हो जाए। आज स्कूल नहीं जाना।
चारपाई उठाकर ही बच्चे को ले जाते हैं
पहले तो परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं। कोई सिर पकड़ लेता है, कोई हंसने लगता है। फिर किसी को आइडिया आता है, जब बच्चा नहीं उठ रहा तो चारपाई ही उठा लो। बस फिर क्या था, चारपाई के साथ बच्चे को उठाकर पूरे घर वाले स्कूल की तरफ चल पड़ते हैं। ये नजारा देखकर जो भी रास्ते में मिला, उसकी हंसी नहीं रुकी। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि स्कूल न जाने की जिद में कोई इतना बड़ा ड्रामा कर सकता है।
लोगों ने वीडियो पर किए ऐसे कमेंट्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मोहल्ले के लोग भी इस नजारे का मजा ले रहे हैं। कोई मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहा है तो कोई बच्चे की जिद देखकर मुस्कुरा रहा है। बच्चे के चेहरे पर अब भी वही अकड़, “नहीं जाऊंगा स्कूल!” लेकिन घरवालों की जीत तो देखो, वो बोले, “कोई बात नहीं, नहीं जाना तो मत जाओ पर चारपाई समेत ही स्कूल पहुंचा देंगे।” बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी घर के सदस्य ने ही मोबाइल से शूट किया था, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ऐसे बच्चे ही देश का भविष्य हैं।” तो किसी ने मजे में कहा, “हमारे बचपन में भी चारपाई ऐसी ही साथी थी।”