Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटककर रील बनवा रही थी लड़की, आंटी ने जड़ा तमाचा और उतार दिया भूत
Viral Video: ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की चलती हुई ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी नजर आती है। वह किसी गाने पर लिप्सिंग कर रही होती है और रील रिकॉर्ड करा रही होती है।

विस्तार
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून इस कदर हावी हो चुका है कि बहुत से लोग अपने होश खो बैठते हैं। हर दूसरा इंसान किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर वायरल होने की कोशिश में जुटा है। रील बनाना बेशक एक क्रिएटिविटी और मनोरंजन है, लेकिन जब यह शौक खतरनाक हरकतों तक पहुंच जाए तब मामला चिंताजनक हो जाता है। आजकल कई लोग पॉपुलैरिटी के चक्कर में ऐसे जोखिम भरे स्टंट करते हैं, जिनमें उनकी जान तक जा सकती है। आपने भी कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें कोई बाइक से खतरनाक करतब करता है या कोई चलती ट्रेन के गेट से बाहर झूलता नजर आता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की चलती हुई ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी नजर आती है। वह किसी गाने पर लिप्सिंग कर रही होती है और रील रिकॉर्ड करा रही होती है। वह कभी कैमरे की ओर देखती है तो कभी बाहर की ओर नजर डालती है। तभी वहां एक आंटी पहुंचती हैं, जो तुरंत ही लड़की को दरवाजे से खींचकर भीतर कर देती हैं।
आंटी ने रील का सारा भूत उतार दिया 🤓🤓 pic.twitter.com/WYea158DEE
— Professor of memes (@prof_desi) July 8, 2025
आंटी ने लड़की को मारी थप्पड़
इसके बाद जो होता है, वह काफी हैरान करने वाला है। आंटी लड़की को समझाने के बजाय उसे जोर-जोर से कई थप्पड़ जड़ देती हैं। उनका गुस्सा इस बात पर होता है कि लड़की ने अपनी जान खतरे में डालकर एक रील बनाई, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। इस तरह का व्यवहार न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी घातक हो सकता है। आंटी की ये प्रतिक्रिया यह जताती है कि लोगों को ऐसे स्टंट करने से रोकना कितना जरूरी हो गया है।
वीडियो पर यूजर्स ने भी दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वायरल वीडियो एक्स पर @prof_desi नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "आंटी ने रील का सारा भूत उतार दिया।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। हालांकि वीडियो किस जगह और तारीख का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इंटरनेट पर यह तेजी से शेयर हो रहा है और यूजर्स के बीच बहस का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि मनोरंजन और क्रिएटिविटी की आड़ में हम कहीं अपनी और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में तो नहीं डाल रहे।