{"_id":"691f02143250120cec0d8378","slug":"groom-ran-to-convince-the-bride-sank-into-the-ground-as-soon-as-he-took-his-first-step-video-goes-viral-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दुल्हन को मनाने भागा दूल्हा, पहला कदम रखते ही धरती में समा गया, वीडियो ने मचाया धमाल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दुल्हन को मनाने भागा दूल्हा, पहला कदम रखते ही धरती में समा गया, वीडियो ने मचाया धमाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:28 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा दुल्हन को मनाने के लिए स्टेज से धीरे–धीरे नीचे उतरता है। शायद सोचा होगा कि थोड़ी नजदीक से बात करेगा तो मामला शांत हो जाएगा।
विज्ञापन
जमीन में अचानक से समा गया दूल्हा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो क्लिप सामने आई है, उसने इंटरनेट पर हंसी का तूफान ला दिया है। इस वीडियो में ऐसा अजब-गजब सीन देखने को मिला कि लोग बार-बार देखकर भी हंसना बंद नहीं कर पा रहे हैं। ये पूरा मामला शादी का है, जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को मनाने के लिए स्टेज से नीचे उतरता है, लेकिन जैसे ही वह पहला कदम नीचे रखता है, सीधा जमीन में जाकर घुस जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा दुल्हन को मनाने के लिए स्टेज से धीरे–धीरे नीचे उतरता है। शायद सोचा होगा कि थोड़ी नजदीक से बात करेगा तो मामला शांत हो जाएगा। लेकिन जैसे ही उसने स्टेज से पाउं बाहर रखा, नीचे की जमीन ने उसे पूरी तरह धोखा दे दिया। वह खटाक से नीचे धंस गया जैसे किसी ने ट्रैपडोर खोल दिया हो। पल भर में दूल्हा गायब और आसपास मौजूद लोग हक्के-बक्के।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुल्हन को आया गुस्सा
सबसे मजेदार बात तो यह थी कि जिस दुल्हन को मनाने के लिए दूल्हा इतना सारे स्टंट कर रहा था, उसे इस हादसे से जरा भी फर्क नहीं पड़ा। वो वहीं खड़ी रही, चेहरे पर उसी गुस्से वाला एक्सप्रेशन लिए हुए। फिर मुंह सड़ाकर धीरे-धीरे स्टेज से नीचे उतरकर दूसरी तरफ चली गई, मानो कह रही हो, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, खुद ही संभलो।”
जमीन में अचानक से समा गया दूल्हा
वीडियो में यह सीन देखकर पलभर को तो लोग घबराए, लेकिन जैसे ही दूल्हा नीचे से बाहर निकला, पूरा माहौल ठहाकों से भर गया। कुछ लोग दौड़कर उसे उठाते दिखे, जबकि बाकी लोग फोन निकालकर रिकॉर्डिंग करने लगे। आखिर आजकल कौन सा ऐसा पल होता है जो कैमरे में कैद न होता हो। शादी का माहौल कुछ देर के लिए कॉमेडी शो में बदल गया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, लोग टूट पड़े मजेदार कमेंट्स करने में। किसी ने लिखा कि “दूल्हा इतना जमीन से जुड़ा हुआ है कि शादी में भी धरती में समा गया।” एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा कि “दुल्हन ने तो दूल्हे को सच में ‘पैरों तले जमीन खिसक’ जाने का एहसास करा दिया।” तो किसी ने लिखा कि “भाई प्यार में इतना गिर गया कि सच में जमीन में ही चला गया।” वीडियो पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “दूल्हा तो मनाने गया था, धरती मां ने ही गले लगा लिया।” वहीं एक और कमेंट आया, “दुल्हन का एटीट्यूड देखो और दूल्हे की हालत देखो, मैचिंग कहीं से भी नहीं।”