{"_id":"67a06bf7176398b7a406db94","slug":"innocent-voiceless-gave-this-message-in-viral-video-in-hindi-2025-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बर्फ की झील से कैसे गेंद उठा लाया कुत्ता, वीडियो देख आश्चर्य से भर उठेंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बर्फ की झील से कैसे गेंद उठा लाया कुत्ता, वीडियो देख आश्चर्य से भर उठेंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Mon, 03 Feb 2025 12:40 PM IST
सार
सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता तालाब में अपने मुंह से बॉल पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। यह वीडियो हमें संदेश देता है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
विज्ञापन
कुत्ते का हान न मानने वाला वीडियो हुआ वायरल
- फोटो : Youtube/@realerikrock
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: कुत्ता, जिसे इंसानों का सबसे वफादार साथी माना जाता है, जो अपनी स्वामी भक्ति और आज्ञापालन के लिए जाना जाता है। इन दिनों, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की आज्ञा का पालन करने की हर संभव कोशिश कर रहा है। यह वीडियो किसी बर्फीले इलाके का है, जिसे 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में क्या है?
वीडियो में, एक तालाब की ऊपरी सतह पर ठंड के कारण बर्फ जमी हुई है। एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ वहां जाता है और बॉल खेलने लगता है। खेल के दौरान, मालिक बॉल को दूर फेंकता है और कुत्ता उसे वापस लाता है। एक बार, मालिक बॉल को तालाब में फेंक देता है। क्योंकि तालाब के ऊपर बर्फ जमा हुआ है, बॉल ऊपर ही रह जाता है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पानी पूरी तरह से नहीं जमा है, जिससे जब कुत्ता बॉल लाने जाता है तो उसके पैर पानी और बर्फ के बीच फंसने लगते हैं। कुत्ता तालाब के अलग-अलग जगहों से कई बार बॉल लाने की कोशिश करता है, लेकिन वह बॉल तक नहीं पहुंच पाता है। हालांकि, अंत में, वह इसी ठंडे पानी में लड़खड़ाते हुए जाता है और बॉल को अपने मुंह में दबाकर ले आता है।
2 करोड़ 50 लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लोग कुत्ते की स्वामी भक्ति और कोशिश को देखकर हैरान हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कुत्ते इंसानों के सबसे वफादार साथी होते हैं। यह वीडियो हमें एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है कि "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती"। कुत्ते ने हार नहीं मानी और अंत तक कोशिश करता रहा, और अंत में वह बॉल को लाने में सफल रहा। यह वीडियो उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो अपने जीवन में किसी मुश्किल का सामना कर रहे हैं। यह वीडियो उन्हें याद दिलाता है कि यदि वे कोशिश करते रहेंगे, तो वे किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर @realerikrock नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 2 करोड़ 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही 15 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।