सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Naagin came to take revenge for the death of her love Panic was seen among the villagers in a Viral News

Viral News: अपने प्यार की मौत का बदला लेने आई नागिन? गांव वालों में दिखी दहशत, लोग बोले- अनहोनी होगी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 02 Sep 2025 09:14 AM IST
सार

Viral News: इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बताया जाता है कि नागिन अचानक उनके घर में दिखाई दी और घंटों तक वहीं बनी रही। वह बार-बार फुफकार रही थी और अपना फन उठाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रही थी।

विज्ञापन
Naagin came to take revenge for the death of her love Panic was seen among the villagers in a Viral News
किंग कोबरा नहीं, ये है दुनिया का सबसे जहरीला सांप - फोटो : Adobe Stock
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव में एक दिन एक अजीब घटना घटी। यहां एक घर में अचानक नागिन के घुस जाने से पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया। लोगों का मानना था कि यह नागिन कोई नॉर्मल सांप नहीं, बल्कि अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


नागिन के आने से फैली दहशत
इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बताया जाता है कि नागिन अचानक उनके घर में दिखाई दी और घंटों तक वहीं बनी रही। वह बार-बार फुफकार रही थी और अपना फन उठाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रही थी। घरवालों और आसपास के लोगों की रात चिंता और डर में बीती। गांव वालों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले इसी घर पर एक नाग की मौत हो गई थी। अब जब नाग पंचमी के दिन नागिन उनके घर में आकर बैठ गई तो सबको लगा कि यह संयोग नहीं है। उनका विश्वास था कि नागिन अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत के कई हिस्सों में प्रचलित है मामला
भारत के कई हिस्सों में ऐसी मान्यता प्रचलित है कि अगर कोई नाग मारा जाता है तो उसका साथी बदला लेने जरूर आता है। ग्रामीणों का मानना था कि नागिन का आना किसी अनहोनी का संकेत है। इसी वजह से पूरा गांव भयभीत हो गया।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जैसे ही लोगों को यकीन हो गया कि सांप खुद से नहीं जाएगा, उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन नागिन को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि वह लगातार फुफकार रही थी और आक्रामक हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़ा। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अधिकारी उसे पकड़कर दूर जंगल में छोड़कर आए ताकि दोबारा गांव में न लौटे।

वीडियो भी हुआ वायरल
सांप को पकड़ने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे नागिन बार-बार फन उठाकर रेस्क्यू टीम का विरोध कर रही थी। लेकिन आखिरकार बिना किसी नुकसान के उसे काबू में कर लिया गया। इस पूरी घटना से ग्रामीण काफी घबराए हुए थे। उनका कहना था कि यह केवल एक नॉर्मल घटना नहीं है, बल्कि मान्यताओं से जुड़ा मामला है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इसे सिर्फ संयोग मानते हैं। उनके मुताबिक सांप अक्सर बरसात के मौसम में घरों में घुस जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed