{"_id":"69153a693d612fde2504b42d","slug":"pencil-easily-goes-in-wall-of-rs-1-5-crore-noida-home-raising-questions-about-the-quality-of-the-flat-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: नोएडा के 1.5 करोड़ रुपये के घर की दीवार में आसानी से घुसी पेंसिल, फ्लैट की क्वालिटी पर उठा सवाल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: नोएडा के 1.5 करोड़ रुपये के घर की दीवार में आसानी से घुसी पेंसिल, फ्लैट की क्वालिटी पर उठा सवाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 13 Nov 2025 07:35 AM IST
सार
Viral Video: यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @kabeer.unfiltered ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में कबीर कैमरे के सामने खड़े होकर अपने नए फ्लैट की दीवार दिखाते हैं और कहते हैं, “जरा देखो भाई, 1.5 करोड़ का घर और इसकी हालत ये है।”
विज्ञापन
नोएडा के फ्लैट का हाल देख लें आप
- फोटो : इंस्टाग्रामkabeer.unfiltered
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में दिखाया गया नजारा इतना अजीब है कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा। आमतौर पर लोग दीवारों में कील ठोकते हैं, लेकिन यहां एक शख्स ने दीवार में कील की जगह पेंसिल ठोक दी और वह भी ऐसे अंदर घुस गई जैसे दीवार नहीं, बल्कि मक्खन हो। अब सोचिए अगर ऐसा 1.5 करोड़ के फ्लैट में हो तो हैरानी तो बनती ही है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @kabeer.unfiltered ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में कबीर कैमरे के सामने खड़े होकर अपने नए फ्लैट की दीवार दिखाते हैं और कहते हैं, “जरा देखो भाई, 1.5 करोड़ का घर और इसकी हालत ये है।” फिर वह बताते हैं कि उन्होंने दीवार में हथौड़े से कील नहीं, बल्कि एक साधारण लकड़ी की पेंसिल ठोकी है। वह पेंसिल को दीवार के पास रखते हैं और हल्का सा हथौड़ा मारते हैं और बस पेंसिल पूरी तरह दीवार के अंदर धंस जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by TheViralNoidaManWithPencil&Hammer😜 (@kabeer.unfiltered)
नोएडा के फ्लैट का हाल देख लें आप
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक नहीं, बल्कि दो-तीन पेंसिलें दीवार में ठोकी गई हैं और सबकी हालत एक जैसी है। पूरी तरह दीवार के अंदर गायब। कबीर हंसते हुए कहते हैं, “देखो, इतनी मजबूत दीवार कि पेंसिल खुद ही अंदर चली जाती है।” फिर वह दीवार के एक और हिस्से को दिखाते हैं जहां उन्होंने ड्रिल मशीन से छेद किया था। उस छेद में भी उन्होंने पेंसिल डाली, जो सीधी आर-पार निकल जाती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
कबीर का ये वीडियो अब लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है। एक तरफ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं तो दूसरी तरफ कई लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंग क्वालिटी पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “अगर 1.5 करोड़ का फ्लैट ऐसा है तो आम आदमी के घरों की हालत क्या होगी?” वहीं कुछ ने कहा कि “यह तो करोड़ों की दीवार नहीं, बल्की पॉप और हवा से बनी लगती है।” कुछ लोगों ने इस पर वैज्ञानिक अंदाज में भी राय दी। एक यूजर ने लिखा कि कई बार डेवलपर प्लास्टर में ज्यादा पॉप या सॉफ्ट मटेरियल मिला देते हैं जिससे दीवार कमजोर हो जाती है।” एक और यूजर ने कहा, “यह सिर्फ मजेदार वीडियो नहीं, बल्कि आंख खोलने वाली हकीकत है। लोगों को घर खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी खुद जांचनी चाहिए।”