सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Smart meter installed at home and when you saw the bill the next day you were shocked in Viral Video

Viral Video: घर पर लगा स्मार्ट मीटर और जब अगले दिन देखा बिल तो घूम गया माथा, लाखों की रकम देख छूटे पसीने

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 16 Jul 2025 12:33 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में दावा किया गया है कि नए स्मार्ट मीटर को लगे हुए अभी केवल एक दिन ही हुआ है और इसी दौरान बिजली का जो बिल आया है, उसकी रकम 1 लाख 70 हजार 700 रुपये के करीब है। यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

विज्ञापन
Smart meter installed at home and when you saw the bill the next day you were shocked  in Viral Video
बिजली का बिल देख शख्स के छूटे पसीने - फोटो : एक्स@gharkekalesh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजली की खपत अक्सर मौसम के अनुसार घटती-बढ़ती है, लेकिन यदि नया मीटर लगते ही अगले ही दिन भारी-भरकम बिल आ जाए तो कोई भी परेशान हो सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने नए स्मार्ट मीटर से मिले भारी भरकम बिल को लेकर नाराजगी जाहिर करता दिख रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी पोस्ट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दावा किया गया है कि नए स्मार्ट मीटर को लगे हुए अभी केवल एक दिन ही हुआ है और इसी दौरान बिजली का जो बिल आया है, उसकी रकम 1 लाख 70 हजार 700 रुपये के करीब है। यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह इंटरनेट पर काफी तेजी से फैल रहा है। 12 सेकंड की इस क्लिप में व्यक्ति पहले दीवार पर लगे नए मीटर की ओर इशारा करता है और कहता है, “कल ही मीटर लगा है और आज इतना बिल आ गया।” फिर वह हाथ में बिल दिखाते हुए बोलता है, “1 लाख 70 हजार 700 कुछ अब सोचिए, अगर इसी तरह बिल आता रहा तो क्या होगा?” इतना कहने के साथ ही वीडियो समाप्त हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


बिजली का बिल देख शख्स के पैरों तले खिसकी जमीन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “बिजली का मीटर एक दिन पहले ही लगाया गया था और एक ही दिन में 170,000 रुपये का बिल आ गया।” अब तक इस पोस्ट को 65 हजार से अधिक बार देखा गया है और करीब 2 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार और चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोग जहां बिजली विभाग में शिकायत करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं कुछ मजाकिया अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है मीटर ओवरटाइम कर रहा था।” वहीं दूसरे ने कहा, “लगता है कि ये 2-3 साल का बिल एक साथ भेज दिया गया है।” एक और कमेंट में मजाक उड़ाते हुए लिखा गया, “यह स्मार्ट मीटर उस बिजली चोर को पहचान गया, जो वर्षों से मुफ्त में बिजली इस्तेमाल कर रहा था। अब उसने सबका हिसाब एक साथ कर लिया।” कुछ यूजर्स ने इसे सिस्टम की लापरवाही बताया और जिम्मेदारों पर सवाल उठाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed