{"_id":"6892001d4761eadc150a4c29","slug":"the-saree-of-a-foreign-girl-came-to-visit-taj-mahal-got-opened-a-female-police-officer-immediately-helped-her-2025-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: ताजमहल घूमने आई विदेशी लड़की की अचानक से खुल गई साड़ी, महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत की मदद","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: ताजमहल घूमने आई विदेशी लड़की की अचानक से खुल गई साड़ी, महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत की मदद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 05 Aug 2025 07:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: दोनों महिलाएं बार-बार अपनी साड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो पा रही थीं। ताजमहल जैसी प्रसिद्ध जगह पर हर वक्त पर्यटकों की भीड़ होती है और इतने लोगों के बीच इस तरह की परेशानी होने से वे दोनों घबरा गईं।

महिला पुलिसकर्मी ने की मदद
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के ताजमहल में हाल ही में एक बेहद भावुक और इंसानियत भरा नजारा देखने को मिला। इटली से आईं दो महिला पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंची थीं। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनने का फैसला किया। लेकिन चूंकि उन्हें साड़ी पहनने का ज्यादा अनुभव नहीं था और वहां हवा भी तेज चल रही थी, इस वजह से उनकी साड़ी बार-बार खुलने लगी। इससे वे काफी परेशान और असहज हो गईं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दोनों महिलाएं बार-बार अपनी साड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो पा रही थीं। ताजमहल जैसी प्रसिद्ध जगह पर हर वक्त पर्यटकों की भीड़ होती है और इतने लोगों के बीच इस तरह की परेशानी होने से वे दोनों घबरा गईं। उनका ध्यान घूमने की बजाय साड़ी संभालने में ही लगा रहा। ऐसे में वे बहुत ही असहज महसूस कर रही थीं और उनकी परेशानी साफ नजर आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला कांस्टेबल ने की मदद
तभी वहां ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने यह सब देखा। उन्होंने बिना कोई देर किए तुरंत इन पर्यटकों की मदद करने का फैसला किया। वह सीधे उनके पास पहुंचीं और उनकी साड़ी ठीक से पहनने में मदद की। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने पूरा ध्यान रखा कि इन दोनों विदेशी महिलाओं को कोई असहज महसूस न हो और वे सम्मानित महसूस करें।
इटली की महिला पर्यटकों ने कहा धन्यवाद
महिला पुलिसकर्मी की इस इंसानियत भरी पहल की वहां मौजूद बाकी पर्यटकों ने भी सराहना की। बाद में यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रही। लोग इस बात से काफी प्रभावित हुए कि एक पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्य से ऊपर उठकर, पूरी संवेदनशीलता और सहृदयता के साथ मदद की। बाद में इन इटली की महिला पर्यटकों ने कहा कि यह अनुभव वे कभी नहीं भूलेंगी। उन्होंने भारतीय संस्कृति, लोगों के दिल और पुलिस की मदद के लिए धन्यवाद कहा। उनके लिए यह पल जिंदगी भर की खूबसूरत याद बन गया।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ताजमहल, जो प्यार और खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है, हर साल लाखों देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करता है। ऐसे में जरूरी होता है कि यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा, सम्मान और सहूलियत मिले। महिला कांस्टेबल ने जो मदद की, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।