सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Truck driver abduction case: Ex-IAS probationer's father and his bodyguard go into hiding

Maharashtra: मां के बाद पूजा खेडकर के पिता और बॉडीगार्ड भी लापता, ट्रक ड्राइवर के अपहरण मामले में हैं आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 16 Sep 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Truck Driver Abduction Case: ट्रक ड्राइवर के अपहरण के मामले में आरोपी और पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर की मां-पिता और बॉडीगार्ड लापता हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी उस एसयूवी गाड़ी के साथ रविवार से लापता हैं, जिसमें अपहरण किया गया था।

Truck driver abduction case: Ex-IAS probationer's father and his bodyguard go into hiding
पूजा खेडकर, पूर्व प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता और उनके बॉडीगार्ड ट्रक ड्राइवर के अपहरण के मामले में फरार हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी उस एसयूवी गाड़ी के साथ रविवार से लापता हैं, जिसमें अपहरण किया गया था।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Puja Khedkar: पूर्व IAS प्रशिक्षु की मां ने पुलिस को डराने के लिए छोड़े कुत्ते, अपराधियों के भगाने में मदद की
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला?
यह घटना शनिवार शाम नवी मुंबई के मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक पूजा खेडकर के परिवार की लैंड क्रूज़र कार से हल्का टकरा गया। इसके बाद कार में बैठे दो लोग, पूजा के पिता दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे, ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार से झगड़ पड़े। आरोप है कि उन्होंने कुमार को जबरन एसयूवी में बैठाया और उसे पुणे में मौजूद पूजा खेडकर के बंगले में ले गए। पुलिस ने रविवार को बंगले से ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया। नवी मुंबई के डीसीपी (जोन 1) पंकज दाहाने ने बताया कि अपहरण का मकसद एसयूवी को हुए नुकसान की भरपाई कराना था।

मां मनोरमा खेडकर भी हुई फरार
पूजा की मां मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को पुलिस को बंगले में घुसने से रोका। उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया था कि दोपहर 3 बजे तक दोनों आरोपी पुलिस स्टेशन आ जाएंगे। लेकिन समय आने पर उन्होंने फोन पर पुलिस से साफ कहा, 'जो करना है कर लो।' जब पुलिस दोबारा बंगले पर पहुंची तो वहां न आरोपी थे, न ही वह एसयूवी। आरोप है कि मनोरमा ने ही गाड़ी हटवाई, आरोपियों को भगाया और बंगले के गेट पर दो खतरनाक कुत्ते छोड़ दिए, जिससे पुलिस अंदर नहीं जा पाई।

यह भी पढ़ें - Mauritius PM: मॉरीशस के पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि; राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

पूजा खेडकर के मां-पिता और बॉडीगार्ड की तलाश जारी
सोमवार को पुणे और नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने फिर से बंगले की तलाशी ली। इस बार गेट बंद था, तो पुलिसकर्मी गेट फांदकर अंदर घुसे, लेकिन कोई नहीं मिला। नवी मुंबई पुलिस की शिकायत पर मनोहरमा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह धारा सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ी है। फिलहाल दिलीप खेडकर, उनके बॉडीगार्ड और मनोरमा खेडकर, तीनों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed