{"_id":"5c0d14bbbdec22418f49282e","slug":"facebook-chat-between-wanted-anthony-akers-and-police-goes-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेसबुक पर वायरल हुई पुलिस और वांटेड की बहस, लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
फेसबुक पर वायरल हुई पुलिस और वांटेड की बहस, लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 09 Dec 2018 06:42 PM IST
विज्ञापन

एंथोनी एकर्स

Trending Videos
एंथोनी एकर्स नाम के आरोपी को रिचलैंड पुलिस डिपार्टमेंट ने 'वांटेड' घोषित कर दिया है। वाशिंगटन स्टेट डिपार्टमेंट उसकी तलाश में घूम रही है। ये विज्ञापन फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया जिसके लोग पुरे वाकये को पढ़कर दंग रह गए।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, हुआ ये की फेसबुक पर ही वांटेड आरोपी और पुलिस के बीच मजेदार बहस हो गयी। घटना 29 नवंबर की है जब पुलिस ने फेसबुक के पोस्ट के जरिये लोगों से अपील की के वे इस अपराधी को पकड़ने में उनकी मदद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा, ये अन्थोनी एकर्स वांटेड है। अगर आपके पास इसके विषय में कोई भी जानकारी है तो आप 509 682 0333 पर कॉल करें और जानकारी दें। हद तो तब हुई जब वांटेड व्यक्ति यानि एंथोनी खुद ही सामने आ गया। मजे की बात ये है ही एंथोनी ने पुलिस के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा की कुछ समय और इंतजार करें।
इस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, हे! एंथोनी हमने तम्हे अभी तक नहीं देखा। हमारा काम करने का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। अगर तुम्हे आने में दिक्कत हो तो हमे कॉल कर देना हम लेने आ जायेंगे।

एंथोनी ने तुरंत पुलिस की फ्री राइड सुविधा का शुक्रिया अदा किया और आगे लिखा कि मेरा कुछ काम बिखरा पड़ा है उसे निपटाकर मैं 48 घंटे में वापस आ जाऊंगा। 48 घंटे में जब एंथोनी पुलिस के बाद नहीं पंहुचा तो पुलिस गुस्से में फेसबुक पर एक पोस्ट पर लिखा कि, तुम्हे पिछले हफ्ते कहा की तुम दो दिन में वापस आ जाओगे लेकिन नहीं लौटे। हमने तुमसे कहा है की कोई भी तकलीफ हो तो हमे बुला लो हम तुम्हे लेने आ जायेंगे। इस पर एंथोनी ने जवाब दिया की मैं कल लंच टाइम तक वापस आ जाऊंगा।