{"_id":"5c0d0cf7bdec2241b054e78e","slug":"whole-village-participated-in-naked-photo-shoot-for-charity","type":"story","status":"publish","title_hn":"फोटोशूट के लिए पूरे गांव ने उतार दिए कपड़े, वजह पता चलते ही बढ़ी थी दिलचस्पी","category":{"title":"World of Wonders","title_hn":"ऐसा भी होता है","slug":"world-of-wonders"}}
फोटोशूट के लिए पूरे गांव ने उतार दिए कपड़े, वजह पता चलते ही बढ़ी थी दिलचस्पी
फीचर डेस्क, अमरउजाला
Updated Sun, 09 Dec 2018 06:09 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : demo

Trending Videos
नग्न फोटोशूट कराने के बारे में तो सबने सुना होगा लेकिन किसी और के लिए या चैरिटी के लिए नग्न होना कोई आम बात नहीं है। हाल ही में ऐसा हुआ है लंदन के आईवेड नाम के गांव में जहां एक दो नहीं बल्कि पुरे गांव ने नग्न फोटोशूट कराया।
विज्ञापन
Trending Videos
आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन के आईवेड में लोगों ने खुद के लिए या मशहूर होने के लिए नहीं बल्कि एक नेक काम के लिए नग्न फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट का उद्देश्य चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठे करना था। इसमें कुल 24 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें फोटोग्राफर भी शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस फोटोशूट के पीछे लारा चिजमैन जो पेशे से ब्यूटिशियन हैं का हाथ था। गरीब बच्चों के लिए किये गए इस कैंपेन के बारे में जब लोगो को पता चला तो सभी कपडे उतरने को तैयार हो गए। हालांकि ज्यादा ठण्ड के कारण पहले लोगों को थोड़ी परेशानी हुई बहरहाल सभी ने फोटोशूट का कारण जानने के बाद बेहिचक इसमें भाग लिया।
लारा के मुताबिक वे हमेशा से बच्चों के लिए काम करना चाहती थीं। उनके मन में बच्चों की चैरिटी के लिए कुछ अलग करने का ये विचार आया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया। सोशल मीडिया पर विचार शेयर करने के बाद लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और भाग लेने के लिए आगे आये।
ये फोटोशूट एक कैलेंडर के लिए कराया गया और एक बार में 100 कैलेंडर निकले जायेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इससे करीब 1 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।