Gold Silver Price Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोने-चांदी की चमक बरकरार, जानिए सर्राफा बाजार का हाल
Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी में तेजी जारी रही और निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला। हालांकि बढ़ती कीमतों से आम खरीदारों और सर्राफा कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि शादी सीजन में मांग कमजोर रहने की आशंका है। आइए विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
Sone Chandi ka Aaj ka Rate: सोने और चांदी की कीमतों में 21 जनवरी 2026 को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। साल 2025 में जबरदस्त उछाल के बाद नए साल 2026 में भी गोल्ड और सिल्वर रिटर्न के मामले में शेयर बाजार के कई स्टॉक्स को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। जिन निवेशकों ने एक साल पहले इन कीमती धातुओं में निवेश किया था, उन्हें अब शानदार मुनाफा मिल चुका है।
हालांकि, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी निवेशकों के लिए राहत की खबर है, लेकिन आम उपभोक्ताओं और सर्राफा कारोबारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। बाजार जानकारों के मुताबिक, सोने-चांदी में आई इस तेजी के पीछे ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव एक अहम वजह माना जा रहा है।
चांदी में जोरदार उछाल, सोना भी नई ऊंचाइयों की ओर
चांदी की कीमतों में तेजी का दौर लगातार जारी है। बीते दो कारोबारी सत्रों में चांदी करीब 32,187 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक किलो चांदी का वायदा भाव 2,87,762 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार शुरू होते ही चांदी 3,19,949 रुपये प्रति किलो के अपने नए ऑल-टाईम हाई पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक MCX पर चांदी करीब 7,000 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी।
वहीं, सोने की कीमतों में भी थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। MCX पर गोल्ड रेट कारोबार की शुरुआत में ही करीब 2,500 रुपये उछल गया। दो कारोबारी दिनों में सोने में आई तेजी की बात करें तो 5 फरवरी एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) कुल 5,479 रुपये तक महंगा हो चुका है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सोना 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतें पहली बार 4,800 अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गईं, जिसमें 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
महंगे होते सोना-चांदी से सर्राफा कारोबार पर दबाव
सोने और चांदी की कीमतों में जिस तेजी से उछाल आया है, उससे ये कीमती धातुएं आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। पहले से महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं में अब गहनों की खरीद को लेकर झिझक बढ़ी है। कई परिवारों ने बढ़ते दामों को देखते हुए सोना-चांदी खरीदने की अपनी योजनाओं में बदलाव कर लिया है। इसी वजह से सर्राफा व्यापारियों की चिंता बढ़ने लगी है। कारोबारियों को आशंका है कि शादी-विवाह के सीजन में इस बार पहले के मुकाबले खरीदारी कमजोर रह सकती है, जिसका सीधा असर ज्वेलरी बिक्री पर पड़ेगा।
दिल्ली में ताजा भाव
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,49,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,37,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,12,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी भी महंगी हो गई है और एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 3,20,100 रुपये पर पहुंच गया है।