The Bonus Market Update: लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 386 अंक टूटा, निफ्टी 25200 के नीचे
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंक गिरकर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 353.00 अंक गिरकर 25,232.50 अंक पर बंद हुआ।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला। भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने, वैश्विक बाजारों में कमजोरी और विदेशी निधियों की लगातार निकासी से निवेशकों की भावनाएं हिल जाने के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 385.82 अंक गिरकर 81,794.65 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.5 अंक गिरकर 25,141 पर पहुंच गया।
रुपया 31 पैसे गिरकर अपने निचले स्तर पर पहुंचा
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 31 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.28 पर पहुंच गया, जिसका कारण डॉलर की स्थिर मांग और वैश्विक स्तर पर सतर्कता का माहौल था।ये भी पढ़ें: Global Share Markets: ट्रंप की टैरिफ नीति से सहमे वैश्विक बाजार, वॉल स्ट्रीट में तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक और इंफोसिस पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। वहीं, इटरनल, सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा स्टील लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं।एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे दर्ज किए गए, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक मामूली रूप से ऊपर कारोबार कर रहा था।ट्रंप के टैरिफ बयान से वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूरोप पर नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों में बढ़ी अनिश्चितता के चलते तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांक तीन महीनों के सबसे बड़े नुकसान के साथ बंद हुए।
एसएंडपी 500 में 2.06% की गिरावट आई, नैस्डैक कंपोजिट 2.39% लुढ़का। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 870.74 अंक या 1.76% गिरकर 48,488.59 पर स्थिर हुआ। इस गिरावट ने बाजार में नई अस्थिरता की आशंकाओं को बढ़ा दिया है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, "अमेरिकी शेयर बाजार रात भर में भारी गिरावट के साथ बंद हुए, एसएंडपी 500 में 2 प्रतिशत और नैस्डैक में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो अक्तूबर के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध कर रहे कुछ यूरोपीय देशों पर टैरिफ की धमकी बढ़ाने के बाद व्यापार युद्ध की चिंताओं के फिर से उभरने से वैश्विक बिकवाली शुरू हुई, जिसमें प्रस्तावित शुल्क फरवरी में 10 प्रतिशत से बढ़कर जून तक 25 प्रतिशत हो जाएगा।"उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी टैरिफ की नई धमकियों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली से बाजार की भावना पर भारी दबाव बना हुआ है।