{"_id":"5cd03444bdec22071f56b448","slug":"gold-prices-rises-a-day-before-akshay-tritya-crosses-32700-mark","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोना हुआ और महंगा, 32700 के पार हुआ दाम","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोना हुआ और महंगा, 32700 के पार हुआ दाम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: paliwal पालीवाल
Updated Mon, 06 May 2019 06:49 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं चांदी में गिरावट का माहौल देखने को मिला। सराफा कारोबारियों द्वारा मांग बढ़ने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका से यह तेजी देखने को मिली।

Trending Videos
चीन-अमेरिका में व्यापार युद्ध गहराने से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों पर भी असर पड़ा। साथ ही अक्षय तृतीया से पहले आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में सोना 75 रुपये महंगा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। इस दौरान सिक्का निर्माताओं की मांग में कमी से चांदी में गिरावट दिखी और यह 70 रुपये गिरकर 38,130 रुपये प्रति किलो के भाव बिकी।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 0.2 फीसदी बढ़कर 1,282.60 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जबकि चांदी गिरावट के साथ 14.91 डॉलर प्रति औंस रही। इससे पहले शनिवार को सोना 175 रुपये महंगा हुआ था। इस तरह, दो कारोबारी सत्रों में यह 250 रुपये महंगा हो चुका है।