अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी भी चमकी

लगातार चार दिन से गिरावट पर बंद हो रहे सराफा बाजार में शनिवार को तेजी देखने को मिली। अक्षय तृतीया से पहले मांग बढ़ने के चलते सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 175 रुपये और चांदी में 500 रुपये का उछाल देखने को मिला।

32600 के पार हुआ सोना
दिल्ली में सोना मांग बढ़ने से सोने की कीमत 32645 रुपये हो गई। वहीं चांदी की कीमत 38200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार और मंगलवार को भी कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
दिल्ली सराफा बाजार में यह रही कीमत
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,645
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,475
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,200
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,975
- सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
- सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400
शुक्रवार को 150 रुपये टूटा था सोना
शुक्रवार को सराफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 32,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। चांदी अपने पिछले भाव 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू बाजार में मांग कम रहने के साथ कमजोर विदेशी रुझान और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी दरें स्थिर रखने के फैसले के कारण सोने पर दबाव बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,270.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही। इससे पिछले तीन सत्रों में सोने में 380 रुपये की गिरावट रही थी।
वहीं शनिवार को लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर की बढ़त में अंतत: 1,278.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह दो महीने में इसकी सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है। जून का अमेरिकी सोना वायदा 8.20 डॉलर चढ़कर 1,280.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।