The Bonus Market Updates: विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के पार पहुंचा
The Bonus Market Updates: दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार को आयोजित किया गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मुहूर्त ट्रेडिंग 1:45 से शुरू होकर 2:45 तक चला।

विस्तार
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को विशेष एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस तरह बाजार के लिए नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत सकारात्मक रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ। सांकेतिक कारोबार के दौरान, बेंचमार्क ने 84,665.44 के उच्चतम और 84,286.40 के निम्नतम स्तर को छुआ। एनएसई निफ्टी 25.45 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ। निफ्टी के 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और एक शेयर अपरिवर्तित रहा।

पिछले संवत 2081 में सेंसेक्स 4974 और निफ्टी 1637 अंक चढ़ा
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने नए संवत वर्ष 2082 और नए खातों की शुरुआत के मौके पर मंगलवार को 13.45 बजे से 14.45 बजे तक एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया। सोमवार को समाप्त हुए पिछले संवत 2081 में बीएसई सेंसेक्स 4,974.31 अंक या 6.26 प्रतिशत उछला और निफ्टी 1,637.8 अंक या 6.76 प्रतिशत चढ़ा। मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के अवसर पर स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा आयोजित एक घंटे का प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत और व्यापारियों द्वारा खातों की नई पुस्तकों का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें: RBI: रुपये में उतार-चढ़ाव रोकने के लिए आरबीआई ने अगस्त में बेचे 7.7 अरब डॉलर, बुलेटिन में दावा
सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 1.42 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि एक्सिस बैंक में 0.80 प्रतिशत, इंफोसिस में 0.72 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.60 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 0.55 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 0.53 प्रतिशत तथा टाटा स्टील में 0.52 प्रतिशत की तेजी रही। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, ट्रेंट लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे।
ये भी पढ़ें: Biz Updates: अमेजन नदी के किनारे होगा तेल उत्खनन, UN जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले ब्राजील सरकार का बड़ा फैसला
बीएसई मिडकैप 0.23 प्रतिशत या 106.95 अंक बढ़कर 46,787.20 अंक पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप 0.91 प्रतिशत या 486.81 अंक बढ़कर 53,842.85 अंक पर बंद हुआ। क्षेत्रीय सूचकांकों में औद्योगिक क्षेत्र में सबसे अधिक 0.53 प्रतिशत, दूरसंचार में 0.51 प्रतिशत, कमोडिटीज में 0.47 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 0.40 प्रतिशत, सेवाओं में 0.38 प्रतिशत तथा धातु में 0.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, बैंकेक्स और रियल्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक बाजारों में दिखी मजबूती
इस बीच, वैश्विक बाजारों में मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी देखी गई, जबकि एशियाई शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। शंघाई का कम्पोजिट बेंचमार्क 1.36 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.77 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24 प्रतिशत बढ़ा, तथा जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.15 प्रतिशत बढ़ा।
ये भी पढ़ें: US-Australia Agreement: अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने अहम खनिजों से जुड़े समझौते पर दस्तखत किए; मकसद- चीन से मुकाबला
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 790.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,485.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.18 अंक उछलकर 84,363.37 पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 133.30 अंक बढ़कर 25,843.15 पर बंद हुआ।