सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Mutual Funds annual returns and performance a look at investor preferences and result dates of companies

शानदार रिटर्न-दमदार प्रदर्शन: शुरू से इस फंड से 15.93% सालाना रिटर्न; निवेशकों की पसंद क्या, नतीजे कब? जानिए

The Bonus द बोनस
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए म्यूचुअल फंड स्थिरता और भरोसे के प्रतीक हैं। निवेशकों को लंबी अवधि में इनसे अच्छे रिटर्न मिले हैं। ऐसे में लार्जकैप फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट (SIP) करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। यही कारण है कि म्यूचुअल फंड उद्योग का AUM बढ़कर 75.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर

Mutual Funds annual returns and performance a look at investor preferences and result dates of companies
म्यूचुअल फंड स्थिरता और भरोसे के प्रतीक (सांकेतिक) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निवेश के लिए लार्जकैप म्यूचुअल फंड स्थिरता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं। ये फंड बड़ी और मजबूत कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे निवेश पर जोखिम कम होता है और दीर्घकाल में स्थिर रिटर्न की संभावना बनी रहती है। म्यूचुअल फंड की लार्जकैप कैटेगिरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड मजबूत टिकाऊ और आकर्षक स्कीम है।  

Trending Videos


17 साल से ज्यादा पुराने इस फंड का नाम पहले आईसीआईसीआई प्रू ब्लूचिप फंड था। इस फंड को अनीश तवाकले और वैभव दुसाद मैनेज कर रहे हैं। दोनों को ही लंबे समय तक फंड मैनेज करने का अनुभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह फंड निफ्टी 100 टीआरआई को ट्रैक करता है। शुरुआत से अब तक इस फंड ने 15.93% का रिटर्न दिया है। 10 साल में इस फंड के डायरेक्ट प्लान का सालाना औसत रिटर्न 15.38% है। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स रिटर्न 13.46% रहा। पिछले पांच साल में इस फंड का सालाना औसत रिटर्न 22 फीसदी से ज्यादा रहा है।

कुल एयूएम 74 हजार करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड उद्योग संगठन एंफी के 31 सितंबर 2025 तक के डेटा के अनुसार, लार्जकैप कैटेगिरी में कुल 33 स्कीम थीं, जिनके तहत प्रबंधित कुल संपत्तियां (एयूएम) 3,99,779 करोड़ रुपये थीं। एयूएम के हिसाब से आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप सबसे बड़ा फंड है। 13 अक्तूबर, 2025 के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड का एयूएम 74,514 करोड़ रुपये था। इस हिसाब से लार्जकैप म्यूचुअल फंड में 18.63 फीसदी हिस्सेदारी अकेले आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप फंड की है।

विशेषज्ञ बोले
मनीट्री के को-फाउंडर सिद्धार्थ शर्मा कहते हैं, आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप फंड अपनी कैटेगिरी का शानदार फंड है। इसके फंड मैनेजर बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। लंबी अवधि के निवेश से वेल्थ क्रिएशन के लिए आईसीआईसीआई प्रू लार्जकैप फंड अच्छा विकल्प हो सकता है।

टॉप लार्जकैप फंड: बीते 5 साल का प्रदर्शन
फंड                       सालाना रिटर्न
Nippon Ind Large Cap 25.61%
ICICI Pru Large Cap 22.04%
HDFC Large Cap 21.84%
Invesco Ind. Large Cap 20.06%
Tata Large Cap 19.93%


निवेशकों की पसंद...
सितंबर में SIP से निवेश करीब 4% बढ़कर 29,361 करोड़ रुपये रहा। म्यूचुअल फंड उद्योग का AUM बढ़कर 75.61 लाख करोड़ रुपये हो गया। अगर आप भी निवेश करने जा रहे हैं, तो यह ताजा आंकड़ा देख लीजिए...

टॉप-5 : सितंबर में सबसे ज्यादा निवेश वाले फंड

स्कीम का नाम शुद्ध निवेश (करोड़ रुपये)
गोल्ड ईटीएफ 8,363.13
फ्लेक्सी कैप फंड 7,029.26
मिड कैप फंड 5,085.40
मल्टी एसेट अलोकेशन फंड 4,982.21
स्माल कैप फंड 4,362.91

बॉटम -5 : सबसे ज्यादा बिकवाली
स्कीम का नाम शुद्ध निकासी (करोड़ रुपये)
मनी मार्केट फंड 17899.90
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड 1443.61
बैंकिंग एंड पीएसयू फंड 1,967.31
आर्बिट्राज फंड 988.25
ईएलएसएस 307.92
आंकड़ों का श्रोत: amfi Oct 13, 2025
 

चुनिंदा कंपनियों के तिमाही नतीजों की तारीख

  • 20 अक्तूबर: कोटक महिंद्रा बैंक, एमसीएक्स, आरबीएल बैंक
  • 21 अक्तूबर: कर्नाटक बैंक, शैलबी लि.
  • 22 अक्तूबर: हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो
  • 23 अक्तूबर: आईटीसी, एनटीपीसी, इंटरग्लोब एविएशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • 24 अक्तूबर: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आरईसी, नजारा टेक, भारत पेट्रोलियम, डा. रेड्डीज लैब, कोफोर्ज, बंधन बैंक

डिस्क्लेमर :

अपना पैसा में छपे विचार, राय और निवेश संबंधी सुझाव अलग-अलग विशेषज्ञों, ब्रोकर फर्मों या रिसर्च संस्थानों के हैं। इनसे अखबार या उसके प्रबंधन की सहमति जरूरी नहीं है। कृपया किसी भी तरह का निवेश फैसला लेने से पहले अपने पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इस जानकारी के आधार पर होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी अखबार या उसके प्रबंधन की नहीं होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed