{"_id":"5fa0d9d753901044a70fc539","slug":"sensex-nifty-today-updates-stock-market-latest-update-on-3-november-bse-and-nse-live-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sensex Nifty Today: हरे निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी, बैकिंग शेयरों में खरीदारी","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Sensex Nifty Today: हरे निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी, बैकिंग शेयरों में खरीदारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Tanuja Yadav
Updated Tue, 03 Nov 2020 09:47 AM IST
विज्ञापन

सेंसेक्स निफ्टी शेयर बाजार
- फोटो : PTI
विज्ञापन
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 435.77 अंकों की बढ़त के साथ 40,193.35 तो निफ्टी 124.30 अंक की बढ़त के साथ 11,793.45 पर कारोबार कर रहा है।

Trending Videos
बाजार में तेजी बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी की वजह से है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 578 अंकों की बढ़त है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.63% की बढ़त है। निफ्टी में आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक तेजी में हैं, वहीं एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स भी बढ़त बनाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट है। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी हरे निशान के साथ बाजार खुला था। बता दें कि कल यानि सोमवार को भी बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक ऊपर 39,757.58 पर और निफ्टी 26.75 अंक ऊपर 11,669.15 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया था।