लगातार तीसरे दिन बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में आया 353 अंकों का उछाल
शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों अच्छी उछाल के साथ बंद हुए। जहां सेंसेक्स में 339.17 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं निफ्टी में भी 109.50 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं, निफ्टी तीन दिनों में 428 अंक चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में 1407 अंकों की तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में आठ फीसदी, टाटा स्टील में पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं हीरो मोटो के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट आई।
सेंसेक्स 41142.66 अंकों पर और निफ्टी 12089.15 पर बंद हुआ। पावर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स आज बढ़त लेकर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी तीन दिनों में 1181 अंक चढ़ा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। बजाज ऑटो के शेयर में दो फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.6 फीसदी ऊपर आ गया। भारती एयरटेल में 1.5 फीसदीऔर एचसीएल टेक में 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ॉ
इन शेयरों में आई है गिरावट
दूसरी ओर आईटीसी का शेयर 1.3 फीसदी नीचे आ गया। इंफोसिस में एक फीसदी की गिरावट आ गई। टाइटन और एशियन पेंट्स में 0.5-0.5 फीसदी नुकसान देखा गया। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.3 फीसदी और नेस्ले 0.2 फीसदी गिर गया।