सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Stock markets rally in early trade tracking firm global trends amid hopes of rate cut by US Fed

Share Market: यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद; मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार में तेजी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 08 Sep 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार

इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.76 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ था।

Stock markets rally in early trade tracking firm global trends amid hopes of rate cut by US Fed
बाजार का हाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने के अंत में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के चलते सोमवार को शेयर बाजार में हरियाली दिखी। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। जीएसटी दरों में हालिया कटौती की घोषणा ने भी शुरुआती कारोबार में बाजार की उम्मीद को बढ़ाया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 296.26 अंक चढ़कर 81,007.02 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 90.35 अंक चढ़कर 24,831.35 पर आ गया।

loader
Trending Videos


किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही। हालांकि, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर




एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत बढ़कर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

'बाजार की धारणा को बल मिलने की संभावना'
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, '22 सितंबर के बाद जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी तो मांग में भारी उछाल आएगा, खासकर ऑटोमोबाइल और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की। इससे बाजार की धारणा को बल मिलने की संभावना है।'

श्रम आंकड़ों ने कटौती की उम्मीदों को किया मजबूत
अगस्त की गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में केवल 22,000 नौकरियां जुड़ीं, जबकि बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई। इस कमजोर श्रम आंकड़ों ने अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, 'फेडरल रिजर्व द्वारा 17 सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed