{"_id":"61a89bd105e34f4a882b23c6","slug":"stock-market-closed-with-gains-sensex-jumpes-776-points-nifty-at-the-level-of-17400","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stock Market Closed: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 776 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 17400 के स्तर पर","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
    Stock Market Closed: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 776 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 17400 के स्तर पर
 
            	    बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: दीपक चतुर्वेदी       
                        
       Updated Thu, 02 Dec 2021 03:42 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Stock Market Closed on Green Mark: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 776.50 अंक या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ फिर से 58 हजार के पार पहुंच गया है। कारोबार के अंत में यह 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 234.75 अंक या 1.37 फीसदी की उछाल के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        शेयर बाजार
                                    - फोटो : pixabay 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
गुरुवार को बाजार गुलजार रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तेज बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 776.50 अंक या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ फिर से 58 हजार के पार पहुंच गया है। कारोबार के अंत में यह 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 234.75 अंक या 1.37 फीसदी की उछाल के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ।
मजबूती के साथ खुला था बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 39.77 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने मामूली 7.85 अंक या 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआत बढ़त के साथ कुछ ही देर में सेंसेक्स 229 अंक चढ़ गया था, वहीं निफ्टी भी 17,200 के पार पहुंच गया था। कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स 800 अंक तक उछला था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बीएसई का सेंसेक्स बीते कारोबारी दिन बुधवार को 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।