{"_id":"6335c072b3cabd49dc0c9351","slug":"air-india-cuts-down-senior-citizen-student-concessions-from-50-to-25-percent-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों-छात्रों को मिलने वाली छूट में कटौती की, अब सिर्फ इतनी मिलेगी रियायत","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air India: एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों-छात्रों को मिलने वाली छूट में कटौती की, अब सिर्फ इतनी मिलेगी रियायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 29 Sep 2022 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि बाजार की स्थिति और गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने व्यापक उद्योग प्रवृत्ति के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है।

air india
- फोटो : amar ujala

विस्तार
एयर इंडिया ने गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को दी जाने वाली रियायत में कटौती करने का फैसला किया है। एयरलाइंस ने रियायतों को 50% से घटाकर 25% करने का फैसला किया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि बाजार की स्थिति और गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने व्यापक उद्योग प्रवृत्ति के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। इस समायोजन के बाद भी एयर इंडिया के छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए आधार किराए पर छूट अन्य निजी एयरलाइनों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे पहले एयर इंडिया ने बताया था कि वह अपने बेड़े में अगले 15 महीनों के दौरान 30 नए विमान जोड़ेगा। इनमें पांच वाइड बॉडी बोईंग प्लेन भी शामिल हैं। टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का प्लान इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है। एयर इंडिया की ओर से बताया गया है कि एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए लीच और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ एयरोस्पेस 1 लाख युवाओं को करेगा प्रशिक्षित, डीजीसीए की मंजूरी
ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। बृहस्पतिवार को कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन के उपयोग पर युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी मिल गई। एयरोस्पेस ने कहा, कृषि ड्रोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने 2024 तक कम से कम एक लाख किसान ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा। डीजीसीए से अनुमोदन मिलने के बाद 755 जिलों के युवाओं को प्रशिक्षित और कौशल निपुण बनाया जाएगा।