{"_id":"66c638d4193800c02f0c80d4","slug":"announcing-the-2nd-edition-of-shining-mp-conclave-2024-at-jai-vilas-palace-gwalior-2024-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior: शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन 23-24 अगस्त को, 100 से अधिक स्टार्टअप्स होंगे शामिल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gwalior: शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन 23-24 अगस्त को, 100 से अधिक स्टार्टअप्स होंगे शामिल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 22 Aug 2024 12:28 AM IST
विज्ञापन
सार
Gwalior: शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण के भी पहले संस्करण की तरह ही सफल होने की उम्मीद जताई गई है। यह आयोजन स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को नेटवर्क बनाने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा।

शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव 2024
- फोटो : amarujala.com

Trending Videos
विस्तार
शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का आयोजन 23 और 24 अगस्त 2024 को ऐतिहासिक जय विलास पैलेस ग्वालियर में होगा। ईजी नॉलेज, फ्लुइड वेंचर्स और जय विलास पैलेस की ओर से यह एलान किया गया। इसके पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन 23 और 24 अगस्त 2023 को ग्वालियर के जय विलास पैलेस स्थित सर जीवाजी राव सिंधिया म्यूजियम में किया गया था। यह आयोजन स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए लैंडमार्क साबित हुआ था।
विज्ञापन
Trending Videos
शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण के भी पहले संस्करण की तरह ही सफल होने की उम्मीद जताई गई है। यह आयोजन स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को नेटवर्क बनाने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए 50 से अधिक वीसी फंड्स ने हामी भरी है। अलग-अलग शहरों से 100 से अधिक स्टार्टअप्स के इस आयोजन में शिरकत करने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईजी नॉलेज की संस्थापक और सीईओ राखी सिंघल ने कहा है कि हम उद्यमियों, निवेशकों, और उद्योग जगत के दिग्गजों को शाइनिंग एमपी कॉनक्लेव 2024 के तहत इनोवेशन और विकास के उद्देश्य से एक साथ लाने के लिए उत्साहित हैं।
फ्लुइड वेंचर्स फंड के फाउंडिंग पार्टनर अमित सिंघल ने कहा कि हम पूरे भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव का हिस्सा बनकर हमारा लक्ष्य नई पीढ़ी के स्टार्टअप्स को टियर दो और तीन शहरों में एक इकोसिस्टम मुहैया करना है।
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने कहा कि हम ऐतिहासिक जय विलास पैलेस में शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव के दौरान दो दिनों तक प्रेरणा, नवाचार और अमूल्य नेटवर्किंग के लिए आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।