सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Chandrababu Naidu again tops the list of the country's richest chief ministers, claims ADR report

ADR Report: देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की सूची में चंद्रबाबू नायडू फिर टॉप पर, एडीआर की रिपोर्ट में दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 23 Aug 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

एडीआर सीएम की अमीरों की सूची में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर शीर्ष स्थान पर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि नायडू के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में कोई शेयर नहीं है। लेकिन डेयरी कंपनी में उनकी पत्नी भुवनेश्वरी नारा की बड़ी हिस्सेदारी है।

Chandrababu Naidu again tops the list of the country's richest chief ministers, claims ADR report
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की वार्षिक सूची में शीर्ष पर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी मिली। रिपोर्ट के अनुसार नायडू की घोषित 931 करोड़ रुपये की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उनके परिवार की शुद्ध डेयरी खुदरा कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में हिस्सेदारी से आया है। इसे उन्होंने 33 साल पहले बिना किसी सरकारी सहायता के स्थापित किया था। 

loader
Trending Videos




ये भी पढ़ें: India Post: 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले पार्सल की आवाजाही रोकेगा डाक विभाग, टैरिफ विवाद के बीच फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन


एडीआर की रिपोर्ट मुख्यमंत्रियों के पिछले विधानसभा चुनाव से पहले दायर हलफनामों पर आधारित है। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सूची में सबसे नीचे बताया गया है। 

नायूड के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की कोई हिस्सेदारी नहीं

रिपोर्ट में बताया गया है कि नायडू के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में कोई शेयर नहीं है। लेकिन डेयरी कंपनी जिसकी स्थापना 1992 में मात्र 7,000 रुपये की प्रारंभिक पूंजी से हुई थी और यह 1994 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी, में उनकी पत्नी भुवनेश्वरी नारा की बड़ी हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी में 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे आंध्र के मुख्यमंत्री की संपत्ति में गिना जाता है।

नारा परिवार के पास हेरिटेज की 41.3 प्रतिशत हिस्सेदारी


नारा परिवार के पास हेरिटेज फूड्स की कुल 41.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका बाजार पूंजीकरण 1995 में मात्र 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,381 करोड़ रुपये हो गया है (बीएसई पर शुक्रवार को शेयरों के बंद भाव के आधार पर)। जून 2024 के दौरान बाजार पूंजीकरण अपने उच्चतम स्तर 6,755 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें जीवन भर की उच्चतम शेयरधारक संख्या 1,81,907 थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed