{"_id":"670723abcc264a14b105b234","slug":"hyundai-motor-india-ipo-premium-in-gray-market-decreased-by-70-percent-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPO: ग्रे मार्केट में 70 फीसदी घटा ह्यूंडई का प्रीमियम, भाव तय होते ही 147 रुपये पहुंचा; सितंबर के अंतिम हफ्ते","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
IPO: ग्रे मार्केट में 70 फीसदी घटा ह्यूंडई का प्रीमियम, भाव तय होते ही 147 रुपये पहुंचा; सितंबर के अंतिम हफ्ते
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 10 Oct 2024 06:15 AM IST
विज्ञापन
सार
सितंबर के अंतिम हफ्ते में ग्रे मार्केट में ह्यूंडई के शेयर का भाव 570 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा था। पिछले हफ्ते यह घटकर 360 रुपये पर आ गया था। इस हफ्ते में यह और ज्यादा गिरकर 200 रुपये के नीचे चला गया है।

शेयर मार्केट
- फोटो : Agency
विज्ञापन
विस्तार
देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही ह्यूंडई मोटर इंडिया के भाव को लेकर ब्रोकरेज हाउस खुश नहीं दिख रहे हैं। कंपनी ने बुधवार को जैसे ही शेयरों की कीमत तय की, ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 70 फीसदी तक घट गया।

Trending Videos
ब्रोकरेज हाउसों के मुताबिक, कंपनी ने इश्यू का भाव 1,865 से 1,960 रुपये तय किया है। इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम ऊपरी भाव पर 147 रुपये है। यानी यह प्रीमियम आगे भी जारी रहा तो निवेशकों को शेयर सूचीबद्ध होने पर सिर्फ सात फीसदी का फायदा मिल सकता है। सितंबर के अंतिम हफ्ते में ग्रे मार्केट में ह्यूंडई के शेयर का भाव 570 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा था। पिछले हफ्ते यह घटकर 360 रुपये पर आ गया था। इस हफ्ते में यह और ज्यादा गिरकर 200 रुपये के नीचे चला गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1.6 लाख करोड़ होगा कंपनी का बाजार पूंजीकरण
ह्यूंडई मोटर इंडिया आईपीओ से 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 15 अक्तूबर से बाजार में उतरेगी। 17 अक्तूबर को इश्यू बंद होगा। एंकर निवेशक 14 को बोली लगा सकेंगे। सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.6 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।
अब तक के बड़े आईपीओ
ह्यूंडई के आईपीओ से पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) 2022 में देश का सबसे बड़ा 21,000 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आया था। पेटीएम 2021 में 18,300 करोड़, कोल इंडिया 2010 में 15,199 करोड़, रिलायंस पावर 2008 में 11,563 करोड़ व जनरल इंश्योरेंस 2017 में 11,176 करोड़ का आईपीओ लाई थी।
- इस साल में अब तक 63 कंपनियों ने आईपीओ से 64,000 करोड़ जुटाए हैं।