Deal: जितेंद्र-तुषार कपूर ने मुंबई की कमर्शियल प्रॉपर्टी जापान की कंपनी को बेची, जानें कितने में हुआ सौदा
वरिष्ठ अभिनेता जितेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने अपनी की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी जापान की एनटीटी ग्रुप को बेची है। यह सौदा 9 जनवरी को रजिस्टर हुआ, जिसमें 10 मंजिला डेटा सेंटर बिल्डिंग और उससे जुड़ा जनरेटर स्ट्रक्चर शामिल है।
विस्तार
अभिनेता जितेंद्र और उनके बेटे अभिनेता तुषार कपूर ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित एक बड़ी कमर्शियल प्रॉपर्टी जापान की एनटीटी ग्रुप की सहयोगी कंपनी को 559 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार सक्वायर यार्ड्स द्वारा साझा किए गए रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से सामने आई है।
दस्तावेजों के मुताबिक, एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने चांदिवली स्थित बालाजी आईटी पार्क में करीब 30,195 वर्ग मीटर क्षेत्रफल खरीदा है। यह सौदा तुषार कपूर की कंपनी तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और जितेंद्र की कंपनी पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया गया है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 9 जनवरी को हुई।
ये भी पढ़ें: US Tariff: ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का टैरिफ वार, जानिए भारत पर क्या होगा असर
यह सौदा बालाजी आईटी पार्क में स्थित ग्राउंड प्लस 10 मंजिला इमारत डीसी-10 से जुड़ा है, जिसमें एक डेटा सेंटर संचालित है। इसके अलावा, परिसर में मौजूद चार मंजिला डीजल जनरेटर स्ट्रक्चर भी इस डील का हिस्सा है।
इस प्रॉपर्टी से जुड़ा एक और बड़ा सौदा मई 2025 में हुआ था
सक्वायर यार्ड्स के अनुसार, 2024 की एक सरकारी अधिसूचना के तहत इस लेनदेन पर स्टांप ड्यूटी नहीं लगी है। हालांकि, इसमें 5.59 लाख रुपये का मेट्रो सेस अदा किया गया है। कंसल्टेंट ने यह भी बताया कि इसी प्रॉपर्टी से जुड़ा एक और बड़ा सौदा मई 2025 में दर्ज किया गया था, जिसकी कुल वैल्यू करीब 855 करोड़ रुपये रही थी।