केरल बजट 2026-27: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ₹14500 करोड़, जानें आशा-आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय कितना बढ़ा
केरल सरकार ने बजट 2026-27 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ₹14,500 करोड़ का प्रावधान किया है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹1,000 प्रति माह, जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में ₹500 की बढ़ोतरी की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश किया। बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ₹14,500 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि आशा (ASHA) और आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।
विधानसभा में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने बताया कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में ₹1,000 की वृद्धि की गई है, जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में ₹500 प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है।
शिक्षा और सामाजिक योजनाओं को बढ़ावा
बालगोपाल ने कहा कि प्री-प्राइमरी शिक्षकों और साक्षरता मिशन प्रेरकों के वेतन में भी ₹1,000 प्रति माह की वृद्धि की गई है। इसके अलावा, स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले कर्मचारियों के दैनिक वेतन में ₹25 प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा प्रावधान
बजट में मुख्यमंत्री स्त्री सुरक्षा योजना के लिए ₹3,700 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी योजनाओं को मजबूती मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने वाला है और इससे राज्य के कमजोर वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा।