सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Microsoft CEO Satya Nadella gets ₹665 crore in compensation, 63% up from last year

Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतीय मूल के सीईओ को दिए 665 करोड़ रुपये, बीते साल से 63% ज्यादा वेतन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 25 Oct 2024 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का वेतन वित्त वर्ष 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) रहा। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023 में नडेला को  48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू के अनुसार करीब 408 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया था। नडेला के वेतन में आई उछाल का कारण नीचे रिपोर्ट में जानिए।

Microsoft CEO Satya Nadella gets ₹665 crore in compensation, 63% up from last year
सत्या नडेला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला को 2024 में 79.106 मिलियन डॉलर या 665.15 करोड़ रुपये वेतन के तौर में मिले हैं। तकनीक जगत की दिग्गज कंपनी ने 24 अक्टूबर, 2024 को अमेरिकी शेयर बाजार (एसईसी) की फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ज्वाइन करने के बाद नडेला को दिया जाने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा वेतन है। इससे पहले 2014 में उन्हें 84 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। गुरुवार को कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

loader
Trending Videos


माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का वेतन वित्त वर्ष 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) रहा। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023 में नडेला को  48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू के अनुसार करीब 408 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


शेयरों के जरिए नडेला को हुई 597 करोड़ रुपये की आय
कंपनी की ओर से नडेला के वेतन में इजाफा शेयरों की कीमत बढ़ने के कारण लिया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में कंपनी की मार्केट पोजिशन मजबूत होने का फायदा कंपनी के शेयरों को मिला है।

इस दौरान कंपनी के शेयरों का वैल्यूएशन 31.2% बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर (252 लाख करोड़ रुपए) से अधिक हो गई। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला को भी इसका फायदा मिला और शेयरों के जरिए उनकी आय पिछले साल के 39 मिलियन डॉलर ( करीब 328 करोड़ रुपए) से बढ़कर 71 मिलियन डॉलर (597 करोड़ रुपए) हो गई।

सैलरी के मामले में सत्या नडेला से भी आगे सुदर पिचाई

माइक्रोसॉफ्ट से वेतन के रूप में भारी भरकम रकम पाने के बावजूद सत्या नडेला एक अन्य भारतीय मूल के सीईओ और टेक दिग्गज सुंदर पिचाई से पीछे रह गए। गूगल के सीईओ पिचई को पिछले साल वेतन के मद में 1,846 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। सिलिकॉन वैली में अन्य कई भारतीय मूल के सीईओ का भी जलवा रहा। अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण को वेतन के रूप में 300 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, माइक्रोन टेक के सीईओ संजय मेहरोत्रा को 206 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा को 165 करोड़ रुपये का पेंमेंट हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed