सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Oil Companies assure public of ample fuel stocks said No need for panic buying amid india pakistan tension

India vs Pakistan: 'घबराने की जरूरत नहीं', तेल कंपनियों ने कहा- पर्याप्त स्टॉक, खरीदने की जल्दबाजी न करें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 09 May 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा हमले किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। स्थिति को देखते हुए भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। 
 

Oil Companies assure public of ample fuel stocks said No need for panic buying amid india pakistan tension
Petrol Pump - फोटो : AdobeStock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धतता है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आई हुई है, जिनमें लोग पेट्रोल पंपों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। 
Trending Videos


भारत-पाकिस्तान में संघर्ष बढ़ने की आशंका
पाकिस्तान की सीमा से लगते राज्यों में खासकर पेट्रोल डीजल को लेकर ज्यादा घबराहट है और लोग ईंधन की खरीददारी के लिए पेट्रोल पंप के बाहर लाइनें लगा रहे हैं। आईओसी ने कहा, 'शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें बेहतर सेवा देने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।' 8-9 मई की रात को पाकिस्तान की सेना द्वारा भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। पूरी पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा कई हमले किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। स्थिति को देखते हुए भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Akash: क्या है स्वदेशी 'आकाश' मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली? यह सतह से हवा में मार करने वाला सबसे शक्तिशाली हथियार

भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किया था हमला
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। भारत की कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने हमले में पाकिस्तानी सेना या आम नागरिकों के ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि पाकिस्तान ने आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला किया और भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना के आगे उसकी एक न चली और उसके सारे हमले विफल कर दिए गए। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में रडार सिस्टम तबाह कर दिए। 

ये भी पढ़ें- Jammu: BSF ने सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को किया ढेर, रात में सीमा पार कर रहे थे आतंकी


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed