सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates India UK FTA Global Trade Strategy Asian shares Stock Market News In Hindi

Biz Update: UK की कंपनियों को सरकारी खरीद में मंजूरी; RBI ने एसबीआई और स्मॉल फाइनेंस बैंक पर लगाया जुर्माना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Fri, 09 May 2025 07:49 PM IST
विज्ञापन
Business Updates India UK FTA Global Trade Strategy Asian shares Stock Market News In Hindi
शेयर बाजार, कारोबार और वाणिज्य जगत की अहम खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
loader
Trending Videos

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) का कहना है कि ब्रिटेन की कंपनियों को भारत की सरकारी खरीद निविदाओं में भाग लेने की अनुमति देने से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग यानी एमएसएमई इकाइयां जोखिम में पड़ सकती हैं, क्योंकि वे ऐसे अनुबंधों तक पहुंच पर बहुत अधिक निर्भर हैं।

Trending Videos


भारत ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की घोषणा करने के साथ कुछ शर्तों के अधीन ब्रिटिश कंपनियों को सरकार की खरीद (जीपी) योजनाओं में शामिल होने की छूट दे दी। अब ब्रिटिश कंपनियां भारत की सरकारी निविदाओं के लिए बोली लगा सकती हैं। केवल 20% ब्रिटिश सामग्री वाली कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत श्रेणी-2 स्थानीय आपूर्तिकर्ता माना जाएगा।  
विज्ञापन
विज्ञापन


मुकाबले से बाहर हो जाएंगे छोटे उद्योग
जीटीआरआई ने कहा, इससे बहुत कम पारस्परिक लाभ होगा, जिससे भविष्य के एफटीए के लिए एक खतरनाक मिसाल कायम होगी और घरेलू हितों की रक्षा के लिए भारत की क्षमता कमजोर होगी। ब्रिटेन की कंपनियों को समान शर्तों पर प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने से भारतीय एमएसएमई मुकाबले से बाहर हो सकते हैं क्योंकि वे सरकारी अनुबंधों तक सुरक्षित पहुंच पर बहुत अधिक निर्भर हैं।

रिजर्व बैंक ने दो बैंकों पर लगाया जुर्माना
आरबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि ऋण और अग्रिम-वैधानिक और अन्य प्रतिबंध, ग्राहक संरक्षण पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एसबीआई पर 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि दंड अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है।

भारत-पाक तनाव से दोनों देशों पर बढ़ेगा कर्ज का जोखिम
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से दोनों के लिए कर्ज जोखिम बढ़ेगा। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने दोनों देशों को सकारात्मक परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ व ‘सीसीसी+’ (स्थिर परिदृश्य) रेटिंग दे रखी है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, वर्तमान परिदृश्य में उसे संप्रभु क्रेडिट रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है। दो से तीन सप्ताह तक तनाव के उच्च स्तर पर बने रहने की आशंका है व दोनों पक्षों की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।  

छोटे पैक की मांग बढ़ी, एफएमसीजी की वृद्धि घटकर 5.1 फीसदी पर पहुंची
 रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली यानी एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि मार्च तिमाही में धीमी होकर 5.1 प्रतिशत रह गई है। नीलसनआईक्यू की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरावट छोटे मूल्य के पैक की खरीद में वृद्धि के कारण है। सभी श्रेणियों की वृद्धि धीमी हो रही है, और गैर-खाद्य सेगमेंट अब भी खाद्य वाली श्रेणियों से आगे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग ने 2023-24 की मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। पिछली पांच लगातार तिमाहियों के रुझान को जारी रखते हुए ग्रामीण बाजार शहरी बाजार की तुलना में चार गुना तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, इसकी वृद्धि भी धीमी हो गई है। भारत के अधिकांश क्षेत्रों में ग्रामीण बाजारों ने शहरी समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन किया है।  
 

डाबर नहीं बेचेगी चाय और डायपर उत्पाद
खराब प्रदर्शन के चलते डाबर इंडिया चाय, वयस्क और शिशुओं के डायपर तथा सैनिटाइजिंग उत्पादों से बाहर निकल जाएगी। ये सेगमेंट राजस्व में एक फीसदी से कम योगदान करते हैं। कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक मुनाफा व राजस्व में दो अंकों की वृद्धि का लक्ष्य रखी है। एजेंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed