{"_id":"681d877c9aa8abaa490de729","slug":"pakistan-appeal-international-partners-for-more-loans-to-fight-with-india-amid-tension-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: भीख मांगकर भारत से लड़ना चाह रहा पाकिस्तान; आर्थिक मामलों के विभाग के ट्वीट में कितनी सच्चाई? जानें","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Pakistan: भीख मांगकर भारत से लड़ना चाह रहा पाकिस्तान; आर्थिक मामलों के विभाग के ट्वीट में कितनी सच्चाई? जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 09 May 2025 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान ने दुनियाभर के देशों से कर्ज देने की अपील की है। हालांकि मामला बढ़ने पर पाकिस्तान ने एक्स हैंडल हैक होने का हवाला दिया है, लेकिन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
- फोटो : X @CMShehbaz

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान एक तरफ भारत को गीदड़भभकी दिखा रहा है और दूसरी तरफ उसकी जेब खाली है। यही वजह है कि जरा सी लड़ाई के बाद ही पाकिस्तान की भीख मांगने की नौबत आ गई है। दरअसल पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें दुनियाभर के देशों से अपील की गई है कि वे पाकिस्तान को कर्ज दें क्योंकि भारत के साथ लड़ाई में उसे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में जब पाकिस्तान के एक मंत्री से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक्स हैंडल को हैक बताकर अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया।
ये भी पढ़ें- Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने दावा किया है कि उनका एक्स अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनके द्वारा नहीं किया गया है और अकाउंट को बंद करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान बेशक कह रहा है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है, लेकिन ये भी सच है कि उसकी आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान आईएमएफ के साथ कर्ज लेने की बातचीत कर रहा है।
ऐसी स्थिति के बावजूद पाकिस्तान अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आ रहा है और उसने 7-8 मई की रात भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइल हमले किए। हालांकि भारत की सेना सतर्क थी और उसने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में उसके रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर भारी गोलीबारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- India Pakistan: भारत के हमले में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट तबाह, भारतीय सेना ने जारी की हमले की पहली वीडियो
विज्ञापन
Trending Videos
Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans after heavy losses inflected by enemy. Amid escalating war and stocks crash, we urge international partners to help de-escalate. Nation urged to remain steadfast. @WorldBank #IndiaPakistanWar #PakistanZindabad
विज्ञापनविज्ञापन— Economic Affairs Division, Government of Pakistan (@eadgop) May 9, 2025
ये भी पढ़ें- Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने दावा किया है कि उनका एक्स अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनके द्वारा नहीं किया गया है और अकाउंट को बंद करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान बेशक कह रहा है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है, लेकिन ये भी सच है कि उसकी आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान आईएमएफ के साथ कर्ज लेने की बातचीत कर रहा है।
ऐसी स्थिति के बावजूद पाकिस्तान अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आ रहा है और उसने 7-8 मई की रात भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइल हमले किए। हालांकि भारत की सेना सतर्क थी और उसने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में उसके रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर भारी गोलीबारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- India Pakistan: भारत के हमले में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट तबाह, भारतीय सेना ने जारी की हमले की पहली वीडियो
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन