{"_id":"68a5b1a676964b643707a8ac","slug":"rajesh-singh-dayal-foundation-and-kunwar-global-school-celebrated-independence-day-at-raj-bhavan-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"15 August 2025: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन व कुंवर्स ग्लोबल स्कूल ने राजभवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
15 August 2025: राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन व कुंवर्स ग्लोबल स्कूल ने राजभवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
सार
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और समावेशन की भावना के साथ मनाया। इस मौके पर यह साबित हुआ कि शिक्षा और संस्कृति में किया गया सामाजिक निवेश केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि समाज के लिए एक दीर्घकालिक मूल्य-सृजन का उदाहरण है।
विज्ञापन
राजेश सिंह दयाल
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और समावेशन की भावना के साथ मनाया। इस मौके पर यह साबित हुआ कि शिक्षा और संस्कृति में किया गया सामाजिक निवेश केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि समाज के लिए एक दीर्घकालिक मूल्य-सृजन का उदाहरण है। समारोह की शुरुआत कुंवर्स ग्लोबल स्कूल, लखनऊ से हुई। माननीय अतिथियों की उपस्थिति में फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने 105 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने मार्च-पास्ट किया और देशभक्ति पर आधारित नृत्य व गीत प्रस्तुत किए।
Trending Videos
कार्यक्रम के बाद दयाल ने छात्रों को देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र-निर्माण के मूल्यों पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने शिक्षा और समावेशन को भविष्य के लिए सबसे बड़ा ‘ह्यूमन कैपिटल इंवेस्टमेंट’ बताया। इसके बाद समारोह का दूसरा चरण राजभवन, लखनऊ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने राज्यपाल भवन में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों का साक्षी बनीं उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आयोजन केवल देशभक्ति का प्रतीक नहीं था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि निजी क्षेत्र से किया गया सामाजिक निवेश किस तरह सार्वजनिक संस्थानों के साथ मिलकर भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त बना सकता है। अपने संबोधन में राजेश सिंह दयाल ने कहा कि फाउंडेशन बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। शिक्षा से आगे बढ़कर स्वास्थ्य और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष पहलें भी इस ‘इंवेस्टमेंट इन ह्यूमन कैपिटल’ का हिस्सा हैं।