{"_id":"63b5782ddd54b95f913f636f","slug":"reliance-to-acquire-50-stake-in-sosyo-hajoori-beverages","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reliace-Sosyo Deal: रिलायंस सोसो हाजूरी बेवरेजेज में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी, जानें क्या बोलीं ईशा अंबानी?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Reliace-Sosyo Deal: रिलायंस सोसो हाजूरी बेवरेजेज में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी, जानें क्या बोलीं ईशा अंबानी?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 04 Jan 2023 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Reliace-Sosyo Deal: सोस्यो एक हेरिटेज भारतीय ब्रांड है, जिसकी कार्बोनेटेड शीतल पेय (सीएसडी) और जूस में सेगमेंट में लगभग 100 साल का इतिहास रहा है। अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी की ओर से 1923 में स्थापित कंपनी घरेलू शीतल पेय बाजार में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है।

isha ambani
विज्ञापन
विस्तार
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कहा है कि वह गुजरात मुख्यालय वाले सोसो हाजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसएचबीपीएल) में 50% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह कंपनी 'सोसियो' ब्रांड के तहत एक पेय व्यवसाय संचालित करती है। कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक हाजूरी परिवार एसएचबीपीएल में शेष हिस्सेदारी के मालिक बने रहेंगे।

Trending Videos
कंपनी ने कहा, "सोस्यो एक हेरिटेज भारतीय ब्रांड है, जिसकी कार्बोनेटेड शीतल पेय (सीएसडी) और जूस में सेगमेंट में लगभग 100 साल का इतिहास रहा है। अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी की ओर से 1923 में स्थापित, कंपनी घरेलू शीतल पेय बाजार में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है। अब्बास हजूरी और उनके बेटे अलियासगर हजूरी की ओर से संचालित एसएचबीपीएल के पोर्टफोलियो में सोसयो, कश्मीरा, लेमी, गिनलिम, रनर, ओपनर, हाजूरी सोडा और साउ सहित कई पेय ब्रांड हैं। कंपनी ने फॉर्मूलेशन विकसित करने में अपनी मजबूत विशेषज्ञता के साथ 100 से अधिक फ्लेवर लॉन्च किए हैं। सोस्यो ब्रांड का गुजरात में एक बड़ा कस्टमर बेस है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
निवेश पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, "यह निवेश हमें स्थानीय विरासत ब्रांडों को सशक्त बनाने और उन्हें नए विकास के अवसरों के साथ पेश करने के हमारे दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।"
आरसीपीएल के साथ संयुक्त उद्यम पर बोलते हुए, सोसो हाजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष अब्बास हजूरी ने कहा, "हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस साझेदारी में प्रवेश करने के लिए खुश हैं, जो एक मजबूत और इच्छुक भागीदार है जो सोसियो को अपनी पहुंच को तेजी से बढ़ाने में मदद कर सकता है।