सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Rupee closes again at record low, dollar crosses 82 for the first time

Rupees Down: रुपया फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद, पहली बार 82 पार गया डॉलर

अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, मुंबई। Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 29 Sep 2022 06:35 AM IST
विज्ञापन
सार

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड की उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं मुद्रा अनुसंधान) सुगंधा सचदेवा ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बीच आरबीआई की ओर से सीमित हस्तक्षेप से रुपये में बिकवाली का मौजूदा दौर चल रहा है। 

Rupee closes again at record low, dollar crosses 82 for the first time
रुपया बनाम डॉलर - फोटो : pixabay

विस्तार
Follow Us

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पहली बार 82 के स्तर से नीचे पहुंच गया और आखिर में 40 पैसे टूटकर 81.93 के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और निवेशकों के जोखिम वाले बाजारों में पूंजी लगाने से बचने की वजह से रुपये में गिरावट आई। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.90 पर खुला। मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 81.53 पर बंद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड की उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं मुद्रा अनुसंधान) सुगंधा सचदेवा ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बीच आरबीआई की ओर से सीमित हस्तक्षेप से रुपये में बिकवाली का मौजूदा दौर चल रहा है। 

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.43% चढ़कर 114.59 पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब सबका ध्यान आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर है। इस बैठक में नीतिगत दरों पर शुक्रवार को फैसला आएगा।

डॉलर इस साल 19.50% मजबूत
सचदेवा ने कहा कि बाजारों में जोखिम से बचने की धारणा के बीच रुपया और गिरकर नए निचले स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों के टूटने और डॉलर सूचकांक के 20 साल के उच्च स्तर 115 के महत्वपूर्ण स्तर के करीब पहुंचने से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई। वैश्विक मंदी की आशंका से इस साल ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में गिरावट आई है, जबकि अमेरिकी डॉलर 19.50 फीसदी मजबूत हुआ है।

सोना 435 रुपये सस्ता, चांदी में 1,600 रुपये की गिरावट
वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी से दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये सस्ता होकर 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 1,600 रुपये सस्ती होकर 54,765 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में सोना 49,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,615.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अप्रैल, 2020 के बाद का निचला स्तर है।

शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 57,000 के नीचे
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को छठे दिन भी गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और लगातार पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स 509.24 अंक गिरकर 56,598.28 और निफ्टी 148.80 अंक लुढ़ककर 16,858.60 पर बंद हुआ। निवेशकों की पूंजी 1.73 लाख करोड़ घटकर 268.42 लाख करोड़ रह गई। सेंसेक्स की 30 में 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,039.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed