सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates

Share Market: जीएसटी परिषद के फैसलों के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 04 Sep 2025 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.30 अंक उछलकर 80,718.01 अंक पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.25 अंक या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,734.30 अंक पर बंद हुआ।

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates
शेयर मार्केट - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूचकांक में भारी वजन रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली के कारण गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ।आम इस्तेमाल की व्यक्तिगत वस्तुओं और दैनिक आवश्यक उत्पादों पर जीएसटी दर में कटौती की घोषणा के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 88.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: GST reforms: 'जीएसटी सुधारों से अमेरिकी टैरिफ के असर की भरपाई में मिलेगी मदद', वित्तीय विशेषज्ञों की राय
विज्ञापन
विज्ञापन


30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19 प्रतिशत उछलकर 80,718.01 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 81,456.67 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण दिन के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया।

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.25 अंक या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,734.30 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 265.7 अंक या 1.07 प्रतिशत बढ़कर 24,980.75 अंक पर पहुंच गया था।

जीएसटी परिषद के फैसलों का दिखा असर

बाजार पर जीएसटी कानून के ढांचे में हुए बड़े बदलाव का भी असर देखने को मिला। जीएसटी 2.0 में रोटी/पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। नए एलानों के बाद स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स का बोझ शून्य हो जाएगा। बुधवार को जीएसटी परिषद ने जटिल वस्तु व सेवा कर व्यवस्था में पूर्ण बदलाव को मंजूरी दे दी। परिषद ने स्लैब को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दे दी है। यह 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी होगा।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 5.96 प्रतिशत की तेजी आई। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछड़ गए।

शुरुआती कारोबार में ऑटो और एमएमसीजी शेयरों में भारी खरीदारी हुई

लाइवलॉन्ग वेल्थ के शोध विश्लेषक और संस्थापक हरिप्रसाद के ने कहा कि निफ्टी ने नई जीएसटी दरों को लेकर आशावाद के चलते गैप-अप के साथ मजबूत शुरुआत की, लेकिन दूसरे भाग में मुनाफावसूली ने शुरुआती बढ़त को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि इस कदम से शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में व्यापक खरीदारी हुई। हालांकि, मुनाफावसूली का व्यापक सूचकांकों पर असर पड़ा और वे नीचे आ गए।

यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत घटकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,495.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 80,567.71 पर और निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed