सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   service sector pmi at a seven year high in January due to strong demand for jobs

जनवरी में सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेवा क्षेत्र, घरेलू मांग में बढ़ोतरी का दिखा असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: paliwal पालीवाल Updated Wed, 05 Feb 2020 01:32 PM IST
विज्ञापन
service sector pmi at a seven year high in January due to strong demand for jobs
employment
विज्ञापन

भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी माह में सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। आईएचएस मार्कीट इंडिया सर्विसेज के अनुसार जनवरी में सेवा क्षेत्र सूचकांक (पीएमआई) 55.5 पर पहुंच गया। यह दिसंबर में 53.3 पर था। 

Trending Videos

इस वजह से दिखा सुधार

आईएचएस ने कहा है कि घरेलू मांग में बढ़ोतरी के चलते यह उछाल देखने को मिला है। अब बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि मांग मे तेजी होने के बावजूद कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि भी देखने को मिली है। इससे पहले फरवरी 2013 में सेवा क्षेत्र की पीएमआई में इतनी तेजी देखने को मिली थी। पीएमआई में सबसे ज्यादा तेजी ग्राहक सेवा सेक्टर में आई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे दर्ज होती है तेजी

पीएमआई सूचकांक 50 से अधिक होने पर अच्छा माना जाता है। वहीं इससे नीचे का सूचकांक अर्थव्यवस्था के लिए खराब माना जाता है। आईएचएस मार्कीट की मुख्य अर्थशास्त्री पॉलियाना डि लीमा ने कहा कि कारोबार से होने वाली रेवेन्यू में इजाफा होने से सेवा क्षेत्र में लगी कंपनियों ने अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर दी है। यह नौकरी पाने वाले लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। रोजगार क्षेत्र में अगस्त 2012 के बाद सबसे ज्यादा इजाफा होने वाला है। मैन्युफेक्चरिंग और सेवा क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़े हैं। 


सर्विसेज सेक्टर का इंडेक्स एक प्रमुख इकोनॉमिक इंडिकेटर है। नीतियां बनाते वक्त इस पर विचार किया जाता है। आरबीआई भी ब्याज दरें तय करते वक्त सर्विसेज इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करता है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर का संयुक्त इंडेक्स भी जनवरी में 56.3 पर पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed