Donald Trump:वेनेजुएला में तेल निवेश पर ट्रंप का कड़ा रुख, एक्सॉनमोबिल के बयान को लेकर जताई नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला में तेल निवेश को लेकर एक्सॉनमोबिल को बाहर रखने के संकेत दिए हैं। यह प्रतिक्रिया तब आई जब कंपनी के सीईओ ने वेनेजुएला की मौजूदा कानूनी और व्यावसायिक व्यवस्था को निवेश के लिए अयोग्य बताया।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे वेनेजुएला में तेल निवेश को लेकर एक्सॉनमोबिल को बाहर रखने के पक्ष में हो सकते हैं। यह टिप्पणी तब आई जब कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने वेनेजुएला की मौजूदा परिस्थितियों को निवेश के लिहाज से अयोग्य बताया।
ये भी पढ़ें: What Is PSLV-C62 EOS-N1 Anvesha: अंतरिक्ष में ISRO की छलांग बेहद खास, एक साथ 15 उपग्रह प्रक्षेपित; जानिए सबकुछ
ट्रंप को एक्सॉनमोबिल का जवाब पसंद नहीं आया
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि मुझे एक्सॉन का जवाब पसंद नहीं आया। हमारे पास कई कंपनियां हैं जो निवेश करना चाहती हैं। ऐसे में मैं एक्सॉन को बाहर रखने की ओर झुक सकता हूं। वे जरूरत से ज्यादा चालाकी दिखा रहे हैं। यह बैठक पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादूरो के सत्ता से हटने के बाद वेनेजुएला के विशाल तेल भंडारों को लेकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
एक्सॉनमोबिल के सीईओ का तर्क व मांग
बैठक में एक्सॉनमोबिल के सीईओ डैरेन वुड्स ने कहा कि मौजूदा हालात में वेनेजुएला में निवेश संभव नहीं है। वुड्स के मुताबिक वर्तमान कानूनी और वाणिज्यिक ढांचा निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके लिए हाइड्रोकार्बन कानूनों में बदलाव, मजबूत निवेश सुरक्षा और कानूनी व्यवस्था में सुधार जरूरी है।
हालांकि, वुड्स ने यह भी कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन और वेनेजुएला सरकार मिलकर जरूरी सुधार लागू करते हैं तो हालात बदले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी करीब 20 वर्षों से वेनेजुएला में सक्रिय नहीं रही है, लेकिन फिलहाल में एक तकनीकी टीम भेजकर उद्योग और परिसंपत्तियों की स्थिति का आकलन किया जा सकता है बशर्ते सरकार की अनुमति और सुरक्षा गारंटी मिले।
अन्य तेल कंपनियों ने जताई चिंता
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में मौजूद अन्य तेल कंपनियों के अधिकारियों ने भी इसी तरह की चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने से पहले सुरक्षा, वित्तीय और कानूनी गारंटी जरूरी होंगी, क्योंकि तेल उत्पादन को दोबारा रफ्तार देने में कई साल लग सकते हैं। यह जानकारी सीएनएन की रिपोर्ट में सामने आई है।