GST Reforms: क्या 22 सिंतबर से बढ़ जाएंगे LPG सिलेंडर के दाम? घरेलू गैस की कीमतों पर कितना पड़ेगा असर जानें
एलपीजी सिलेंडर भारतीय घरों, रेस्टोरेंट, होटलों और उद्योगों में एक महत्वपूर्ण ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है। जीएसटी सुधारों के बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या इन बदलावों का LPG सिलेंडर की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा? आइए विस्तार से जानते हैं।

विस्तार
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में बड़े बदलाव किए गए हैं। हानिकारक वस्तुओं को छोड़कर सभी उत्पादों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दर में लाया गया है। साथ ही कई आवश्यक वस्तुओं पर कर को शून्य करने का निर्णय लिया गया है। ये बदलाव 22 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन से लागू होंगे। इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या इन बदलावों का सिलेंडर की कीमत पर असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: WEF: जलवायु परिवर्तन के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को 131 लाख करोड़ की क्षति; इन क्षेत्रों पर भी दिखेगा असर
LPG पर लगने वाली जीएसटी में बदलाव नहीं
बता दें कि 3 सितंबर को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में एलपीजी पर लगने वाले जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 22 सिंतबर से लागू हो रही दरों में भी घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की जीएसटी दरें पहले जैसी ही रहेंगी। इसका मतलब है कि नागरिकों को सिलेंडर पर पहले जितनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी।
घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी पर अलग-अलग लगता है जीएसटी
क्या आप जानते हैं कि घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों पर जीएसटी दरें अलग-अलग होती हैं। घरेलू उपयोग के लिए सब्सिडी और गैर-सब्सिडी दोनों तरह के सिलेंडरों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है। होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, फूड ट्रक, मेस किचन और इंडस्ट्रियल हीटिंग जैसे कॉमर्शियल उपयोग पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होता है।

क्या होगा असर?
जीएसटी सुधार होने के बावजूद घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर पर दरों में बदलाव न होने से आम लोगों और व्यापारियों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, कई चीजों पर टैक्स कटौती से रोजमर्रा की कुछ जरूरतें सस्ती होंगी।